ETV Bharat / state

कुशीनगर: ट्रेन से गांजा की तस्करी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 7:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ का जखीरा बरामद किया है. ट्रेन से गांजा की तस्करी की जा रही थी. बनारस से गांजा बिहार भेजा गया था.

etv bharat
बिहार ले जा रहे थे गांजे की खेप.

कुशीनगर: यूपी सरकार चोरी, तस्करी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन तस्करी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक मामला कुशीनगर जिले का है. यहां पुलिस ने छापेमारी करके बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. गांजा ट्रेन से बिहार भेजा जा रहा था.

गांजा के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • पुलिस ने खड्डा रेलवे स्टेशन पर बिहार जा रही ट्रेन में की छापेमारी.
  • ट्रेन के जरिए बनारस से बिहार भेजा जा रहा था गांजा
  • पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
  • 30 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद.
  • एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया.
  • दो आरोपी युवकों ने बताया कि गांजा बिहार की सीमा तक पहुंचाने की मिली थी जिम्मेदारी.

सूचना मिलने के बाद स्वाट और खड्डा थाने को संयुक्त जिम्मेदारी दी गयी थी. लगातार सर्च करने के बाद टीम को सफलता मिली है. 30 किलो से अधिक की इस बड़ी खेप के साथ दो युवक भी पकड़े गए हैं. मामले में जीआरपी और आरपीएफ को भी सूचित कर ट्रेनों की निगरानी कराए जाने की बात कही है.
- बिनोद कुमार मिश्र, एसपी, कुशीनगर

ये भी पढ़ें: कुशीनगर: SP ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं

कुशीनगर: यूपी सरकार चोरी, तस्करी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन तस्करी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक मामला कुशीनगर जिले का है. यहां पुलिस ने छापेमारी करके बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. गांजा ट्रेन से बिहार भेजा जा रहा था.

गांजा के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • पुलिस ने खड्डा रेलवे स्टेशन पर बिहार जा रही ट्रेन में की छापेमारी.
  • ट्रेन के जरिए बनारस से बिहार भेजा जा रहा था गांजा
  • पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
  • 30 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद.
  • एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया.
  • दो आरोपी युवकों ने बताया कि गांजा बिहार की सीमा तक पहुंचाने की मिली थी जिम्मेदारी.

सूचना मिलने के बाद स्वाट और खड्डा थाने को संयुक्त जिम्मेदारी दी गयी थी. लगातार सर्च करने के बाद टीम को सफलता मिली है. 30 किलो से अधिक की इस बड़ी खेप के साथ दो युवक भी पकड़े गए हैं. मामले में जीआरपी और आरपीएफ को भी सूचित कर ट्रेनों की निगरानी कराए जाने की बात कही है.
- बिनोद कुमार मिश्र, एसपी, कुशीनगर

ये भी पढ़ें: कुशीनगर: SP ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं

Intro:intro - ट्रेन के जरिए बनारस से बिहार ले जाई जा रही गाँजे की एक बड़ी खेप बरामद करने में कुशीनगर जिले की स्वाट टीम और खड्डा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. दो बोरो में भरकर इसे लेकर निकल रहे दो तस्कर भी रंगे हाथ दबोच लिए गए हैं. बता दें कि बिहार में शराब बन्दी के बाद अवैध तरीके से शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने आज अपरान्ह जिला पुलिस मुख्यालय मे आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान ड्रग्स तस्करी के इस खेल का खुलासा किया.


Body:vo जिले के रविन्द्र नगर स्थित पुलिस मुख्यालय मे आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में ड्रग्स बरामदगी का खुलासा किया गया. पुलिस विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कुशीनगर जिले से सटे बिहार प्रान्त के पश्चिमी चम्पारण जिले के भितहा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो तस्करों के गाँजा की एक बड़ी खेप ट्रेन से लेकर आने की सूचना पुलिस को अपने मुखबिरों के माध्यम से मिली थी.

पुलिस अधीक्षक से आदेश प्राप्त कर जिले की स्वाट टीम और खड्डा पुलिस एक साथ निगरानी में लगी हुई थी. सूचना के क्रम में ही पुलिस टीम ने खड्डा रेलवे स्टेशन पर बिहार जा रही एक ट्रेन के चिन्हित डिब्बे में जब छापेमारी की तो दो बोरे में रखे संदिग्ध सामान बरामद हुए, बोरो को खोल कर देखने पर उसमें गाँजा मिला. आसपास बैठे लोगों के साथ पूछताछ के बीच भागने की जुगत लगा रहे दो युवकों को भी पुलिस ने दबोच लिया.

दोनो बोरे से पुलिस को 30 किलो से अधिक मात्रा में गाँजा बरामद हुआ, पकड़े गए दोनो युवकों बताया कि वो ये माल बनारस से लेकर आ रहे थे और बिहार की सीमा में उसे ले जाकर पहुँचाने की जिम्मेदारी मिली थी

एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सूचना मिलने के बाद स्वाट और खड्डा थाने को संयुक्त जिम्मेदारी दी गयी थी, लगातार सर्च करने के बाद इन लोगों को सफलता मिली है, 30 किलो से अधिक की इस बड़ी खेप के साथ दो युवक भी पकड़े गए हैं, उन्होंने बताया कि मामले में जीआरपी और आरपीएफ को भी सूचित कर ट्रेनों की निगरानी कराए जाने की बात कही गयी है

बाइट - बिनोद कुमार मिश्र, एसपी, कुशीनगर


Conclusion:vo बिहार मे शराब और नशाबन्दी के बाद ड्रग्स और शराब पहुँचाने का खेल उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से ही हो रहा है. पुलिस अपने सूचना तंत्र के जरिए लगातार निगरानी रखने का दावा तो कर रही है लेकिन उसके बावजूद बड़े पैमाने पर तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.