कुशीनगर: यूपी सरकार चोरी, तस्करी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन तस्करी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक मामला कुशीनगर जिले का है. यहां पुलिस ने छापेमारी करके बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. गांजा ट्रेन से बिहार भेजा जा रहा था.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- पुलिस ने खड्डा रेलवे स्टेशन पर बिहार जा रही ट्रेन में की छापेमारी.
- ट्रेन के जरिए बनारस से बिहार भेजा जा रहा था गांजा
- पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
- 30 किलो से अधिक मात्रा में गांजा बरामद.
- एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया.
- दो आरोपी युवकों ने बताया कि गांजा बिहार की सीमा तक पहुंचाने की मिली थी जिम्मेदारी.
सूचना मिलने के बाद स्वाट और खड्डा थाने को संयुक्त जिम्मेदारी दी गयी थी. लगातार सर्च करने के बाद टीम को सफलता मिली है. 30 किलो से अधिक की इस बड़ी खेप के साथ दो युवक भी पकड़े गए हैं. मामले में जीआरपी और आरपीएफ को भी सूचित कर ट्रेनों की निगरानी कराए जाने की बात कही है.
- बिनोद कुमार मिश्र, एसपी, कुशीनगर
ये भी पढ़ें: कुशीनगर: SP ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं