ETV Bharat / state

संतोष साहनी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध को बताया कारण - संतोष साहनी हत्याकांड का खुलासा

कुशीनगर की कोतवाली हाटा पुलिस ने 19 दिसंबर को हुई संतोष साहनी की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी का उसके छोटे भाई से अवैध संबंध था. जिसके चलते संतोष की हत्या हुई. हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले में खुद कन्फ्यूज नजर आ रही है.

आरोपी.
आरोपी.
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 2:09 PM IST

कुशीनगर: कोतवाली हाटा पुलिस ने बीते साल 19 दिसंबर को संतोष का हत्या के खुलासे में पुलिस खुद ही कन्फ्यूज दिख रही हैं. खुलासे के समय पुलिस पहले मृतक की पत्नी का उसके छोटे भाई से अवैध संबंध के कारण हत्या करने की बात कही.

वहीं, तुरंत ही पुलिस ने मृतक की हत्या शराब के नशे में भाई से विवाद में मारपीट के दौरान मौत होने की बात कही. वहीं, घटना के दिन मृतक के पिता ने शाम को किसी विवाद का जिक्र नहीं किया.

संतोष साहनी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

मीडिया को दिया गया पुलिस का बयान सवाल खड़ा कर रहा है. जिसमें पहले तो मृतक की पत्नी का मृतक के छोटे भाई से संबंध होने और उसी कारण हत्या की बात कही गई, लेकिन तुरंत ही हत्या का कारण पुलिस ने मृतक के शराब के नशे में अपने भाई से मारपीट करने और उसके विरोध में भाई द्वारा बचाव में डंडे से मारने से मौत होने की बात कही. उसके बाद पत्नी और आरोपी भाई द्वारा शव को ठिकाने लगाने और साक्ष्य मिटाने के लिए बोरे में भरकर बाइक से गांव के बाहर खेतों में फेकने की बात बताई गई.

पुलिस के अनुसार इस हत्या में आरोपी भाई द्वारा प्रयोग किया गया डंडा और शव को ले जाने में प्रयोग बाइक बरामदगी के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देवर-भाभी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 302/201 के तहत जेल भेजा गया है.

जिले की कोतवाली हाटा क्षेत्र में सकरौली के पास बीते 19 दिसंबर को गांव के रहने वाले 30 वर्षीय संतोष सहनी का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. जिसके बाद पिता रामचरित ने बताया कि संतोष एक हफ्ते पहले ही मुंबई से कमाकर लौटा था. उसके 3 बच्चे भी हैं. मौत के पहले वह अपनी पत्नी से एक हजार रुपये लेकर बाजार गया था और उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. वहीं दूसरे दिन उसकी मौत की सूचना मिली. फिलहाल पिता ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढें- पुराने आशिक ने मिलने का दबाव बनाया, तो नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या...ये था प्लान !

कुशीनगर: कोतवाली हाटा पुलिस ने बीते साल 19 दिसंबर को संतोष का हत्या के खुलासे में पुलिस खुद ही कन्फ्यूज दिख रही हैं. खुलासे के समय पुलिस पहले मृतक की पत्नी का उसके छोटे भाई से अवैध संबंध के कारण हत्या करने की बात कही.

वहीं, तुरंत ही पुलिस ने मृतक की हत्या शराब के नशे में भाई से विवाद में मारपीट के दौरान मौत होने की बात कही. वहीं, घटना के दिन मृतक के पिता ने शाम को किसी विवाद का जिक्र नहीं किया.

संतोष साहनी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

मीडिया को दिया गया पुलिस का बयान सवाल खड़ा कर रहा है. जिसमें पहले तो मृतक की पत्नी का मृतक के छोटे भाई से संबंध होने और उसी कारण हत्या की बात कही गई, लेकिन तुरंत ही हत्या का कारण पुलिस ने मृतक के शराब के नशे में अपने भाई से मारपीट करने और उसके विरोध में भाई द्वारा बचाव में डंडे से मारने से मौत होने की बात कही. उसके बाद पत्नी और आरोपी भाई द्वारा शव को ठिकाने लगाने और साक्ष्य मिटाने के लिए बोरे में भरकर बाइक से गांव के बाहर खेतों में फेकने की बात बताई गई.

पुलिस के अनुसार इस हत्या में आरोपी भाई द्वारा प्रयोग किया गया डंडा और शव को ले जाने में प्रयोग बाइक बरामदगी के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देवर-भाभी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 302/201 के तहत जेल भेजा गया है.

जिले की कोतवाली हाटा क्षेत्र में सकरौली के पास बीते 19 दिसंबर को गांव के रहने वाले 30 वर्षीय संतोष सहनी का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. जिसके बाद पिता रामचरित ने बताया कि संतोष एक हफ्ते पहले ही मुंबई से कमाकर लौटा था. उसके 3 बच्चे भी हैं. मौत के पहले वह अपनी पत्नी से एक हजार रुपये लेकर बाजार गया था और उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. वहीं दूसरे दिन उसकी मौत की सूचना मिली. फिलहाल पिता ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढें- पुराने आशिक ने मिलने का दबाव बनाया, तो नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या...ये था प्लान !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.