कुशीनगरः तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ में शनिवार की देर साम एक मनबढ़ युवक का कारनामा सामने आया. युवक दूसरे समुदाय का होकर भी एक मंदिर में घुस गया और अंदर लगे फोटो, घड़ी आदि सामान बिखेरने लगा. इसको देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. मामला दो समुदायों से जुड़ा देख मौके पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक बरवा राजापाकड़ गांव के बहुरिया टोला में हनुमान सरोवर के तट पर शिव व रामजानकी मंदिर है. शनिवार की देर शाम बगल के टोले लाला टोला निवासी पच्चीस वर्षीय मनबढ़ युवक सद्दाम पुत्र लियाकत मंदिर में घुस गया. इतना ही नहीं पूजन सामग्री, फोटो, घड़ी आदि बिखेर दिया और घड़ी को तोड़ दी. प्रत्यदर्शीओ ने पुलिस को सूचना दी. प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड व हियुवा नेता लालबिहारी पटेल ने जुटे ग्रामीणों को समझाया बुझाया, तभी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. मामला दो समुदायों से जुड़ा देख एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस अधीक्षक धवल जैसवाल ने बतया कि तुर्कपट्टी थाने के राजापाकड़ गांव में एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा कुछ वस्तुओं को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया. इसके बाद सूचना मिली तो पुलिस मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और शांति व्यवस्था कायम है. एसएचओ ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट में पेश की मंदिर टूटने के पहले की तस्वीरें