ETV Bharat / state

CAA का विरोध प्रदर्शन करने जा रहे सपा नेता लिए गए हिरासत में

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 7:58 PM IST

प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन का आह्वान किया. इस प्रदेश व्यापी आंदोलन को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. वहीं ज्यादातर नेताओं को तो सड़क पर निकलने के बाद हिरासत में लिया गया, जबकि कुछ को घर में ही नजरबंद किया गया है.

etv bharat
प्रदर्शन करते सपाई.

कुशीनगरः जिले में सपा कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने नेताओं को हिरासत में लेकर प्रदर्शन होने से रोक दिया. सपा पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने बताया कि लाठी-डंडों की बदौलत सरकार समाजवादियों की आवाज को नहीं दबा सकती है.

कुशीनगर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

सबसे पहले फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष विजय यादव को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया. वहीं अपने काफिले के साथ जिला मुख्यालय की ओर निकले पार्टी अध्यक्ष इलियास अंसारी और पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्रा को तुर्कपट्टी थाने की पुलिस हिरासत में लेने के बाद थाने ले गई.

बांदाः बुंदेलखंड के बांदा में भी गुरुवार को CAA और अन्य जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद की अगुवाई में हजारों की तादाद में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

बांदा में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

सपाइयों ने कहा कि बुंदेलखंड का किसान अन्ना पशुओं से परेशान हैं. यहां पर गोशालाएं तो बनवा दी गई हैं, मगर इन गोशालाओं में कोई इंतजाम नहीं है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी चरम पर है, जिसके चलते आए दिन हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

कुशीनगरः जिले में सपा कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने नेताओं को हिरासत में लेकर प्रदर्शन होने से रोक दिया. सपा पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने बताया कि लाठी-डंडों की बदौलत सरकार समाजवादियों की आवाज को नहीं दबा सकती है.

कुशीनगर में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

सबसे पहले फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष विजय यादव को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया. वहीं अपने काफिले के साथ जिला मुख्यालय की ओर निकले पार्टी अध्यक्ष इलियास अंसारी और पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्रा को तुर्कपट्टी थाने की पुलिस हिरासत में लेने के बाद थाने ले गई.

बांदाः बुंदेलखंड के बांदा में भी गुरुवार को CAA और अन्य जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद की अगुवाई में हजारों की तादाद में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

बांदा में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

सपाइयों ने कहा कि बुंदेलखंड का किसान अन्ना पशुओं से परेशान हैं. यहां पर गोशालाएं तो बनवा दी गई हैं, मगर इन गोशालाओं में कोई इंतजाम नहीं है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी चरम पर है, जिसके चलते आए दिन हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

Intro:Opening P2C

समाजवादी पार्टी की आज विभिन्न मुद्दों पर बुलाए गए प्रदेश व्यापी आन्दोलन को दबाने के लिए कुशीनगर में भी प्रशासन ने बढ़चढ़ कर प्रयास किया. ज्यादातर नेताओं को सड़क पर निकलने के बाद जहाँ हिरासत में ले लिया गया वहीं कुछेक को उनके घर मे ही नजर बन्द कर रखा गया, पूरे प्रशासनिक अमले की चौकसी को धता बताते हुए पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह जिला मुख्यालय पर पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, पुलिस लाइन में हिरासत के बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने सरकार की दमनकारी नीति की आलोचना करते हुए कहा कि लाठी डण्डों के बदौलत सरकार समाजवादियों की आवाज को नही दबा सकती


Body:VO सूर्योदय के साथ ही सपा नेताओं की उनके घर से धरपकड़ की सूचना आम होने लगी थी लेकिन समय बीता और हुजूम के साथ समाजवादी पार्टी के नेता अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर आ गए

सबसे पहले फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष विजय यादव को पुलिस ने अपने हिरासत मव लिया तो बड़े काफिले के साथ जिला मुख्यालय की ओर निकले पार्टी अध्यक्ष इलियास अंसारी और पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्रा को तुर्कपट्टी थाने की पुलिस सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लेकर थाने लायी

समाजवादियों को रोकने का प्रयास मे प्रशासन ने काफी तैयारी कर रखी थी लेकिन सारी तैयारी को धता बताते हुए पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गांवों के रास्ते जिला मुख्यालय पहुँच गए, उन्हें तत्काल समर्थकों के साथ हिरासत में लेकर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड लाया गया

पुलिस लाइन के परेड ग्रांउण्ड में हिरासत के बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि किसान बचाओ, संविधान बचाओ और देश बचाओ नारे के साथ आज समाजवादी पार्टी ने अपने धरना प्रदर्शन की अनुमति जिला प्रशासन से ली थी, जिसे अचानक रद्द कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान के साथ छेड़छाड़ की सख्त विरोधी है लेकिन संविधान के साथ छेड़छाड़ करके पूरे देश को आग में झोंकने का प्रयास किया जा रहा है

पूर्व मंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस की लाठी और जेल की सलाखों का भय दिखाकर नही रोका जा सकता है. जेपी आन्दोलन में काँग्रेसी हुकूमत को जैसे हिला दिया था वैसे ही हमारे कार्यकर्ता भी सरकार की दमनकारी नीति को हिलाकर रख देंगे

बाइट - राधेश्याम सिंह, नेता, समाजवादी पार्टी


Conclusion:VO प्रशासन की चौकसी तो थी ही लेकिन एक तरफ सीएए बिल के विरोध मे अल्पसंख्यक नेताओं का प्रदर्शन और दूसरी तरफ समाजवादियों के प्रदर्शन से सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.