कुशीनगरः जिले में सपा कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने नेताओं को हिरासत में लेकर प्रदर्शन होने से रोक दिया. सपा पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने बताया कि लाठी-डंडों की बदौलत सरकार समाजवादियों की आवाज को नहीं दबा सकती है.
सबसे पहले फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अध्यक्ष विजय यादव को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया. वहीं अपने काफिले के साथ जिला मुख्यालय की ओर निकले पार्टी अध्यक्ष इलियास अंसारी और पूर्व विधायक नन्द किशोर मिश्रा को तुर्कपट्टी थाने की पुलिस हिरासत में लेने के बाद थाने ले गई.
बांदाः बुंदेलखंड के बांदा में भी गुरुवार को CAA और अन्य जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद की अगुवाई में हजारों की तादाद में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.
सपाइयों ने कहा कि बुंदेलखंड का किसान अन्ना पशुओं से परेशान हैं. यहां पर गोशालाएं तो बनवा दी गई हैं, मगर इन गोशालाओं में कोई इंतजाम नहीं है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी चरम पर है, जिसके चलते आए दिन हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.