कुशीनगर: जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में धार्मिक आयोजन के लिए एकत्रित हुए कुछ लोगों की सूचना आम होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. वहां जुटे लोगों में से मिले सात लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरु कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के विजयपुर दक्षिणपट्टी निवासी मो. अजीज के यहां मौलाना फौजुल्लाह नाम के एक मौलवी आए हुए थे. उनके साथ मदरसे में पढ़ने वाले पांच युवक आशिक अली उम्र 14 वर्ष, सादिक अली उम्र 16 वर्ष, जुनैद मंसूरी उम्र 15 वर्ष, मुहम्मद जाहिद पुत्र 12 वर्ष व अरबाज उम्र 18 वर्ष भी मौजूद थे, ये लोग घर में ही एकजुट होकर किसी धार्मिक आयोजन की तैयारी में जुटे थे कि इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई. ग्रामीणों ने अजीज के घर को चारों तरफ से घेर लिया और इसकी जानकारी तुर्कपट्टी पुलिस को दे दी.
इसे भी पढ़ें-कुशीनगर: संदिग्ध कोरोना संक्रमित ट्रक क्लीनर की मौत, 11 घण्टे से पड़ी है बॉडी
तुर्कपट्टी थाने के एसआई मंगेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची और प्रथम दृष्टया छानबीन करने के बाद सात लोगों को गाड़ी मे बैठा लिया. इस सम्बन्ध में एसएचओ जितेन्द्र कुमार सिंह ने मोबाइल पर बताया कि सात लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है, जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.