ETV Bharat / state

कुशीनगर: कालिख पोतकर प्रेमी-प्रेमिका को ग्रामीणों ने घुमाया - video-viral-in-kushinagar

यूपी के कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका के मुंह पर कालिख पोतकर गांव में धुमाने का मामला सामने आया है. साथ ही इस पूरे घटना क्रम का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

video viral of soot sailing couple
प्रेमी-प्रेमिका के साथ दुर्व्यवहार.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:45 AM IST

कुशीनगरः जिले में इज्जत के नाम पर एक नाबालिग युवती और उसके प्रेमी के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया है. बिहार सीमा से सटे खड्डा तहसील क्षेत्र में यह शर्मनाक घटना घटित हुई है. आरोप है कि भीड़ ने युवती की मांग में प्रेमी से जबरन सिंदूर भरवाया. यही नहीं भींड़ ने दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर गांव में भी घुमाया. रविवार देर शाम घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस मुख्यालय द्वारा अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.

बिहार का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जनपद का रहने वाला युवक अक्सर कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में आता रहता था. इसी दौरान गांव की एक नाबालिग युवती से उसका परिचय हो गया. कुछ ही दिनों में दोनों का परिचय प्यार में बदल गया.

मुंह पर पोती कालिख
बताया जा रहा है कि इसी बीच घर वालों ने प्रेमी युवक को एक दिन पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरु कर दी. जिसके बाद युवती ने इसका विरोध किया और उक्त युवक से ही शादी करने की जिद पर अड़ गई. युवती की जिद को उसके पिता और मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अपनी इज्ज्त से जोड़ लिया.

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
इसके बाद युवक से युवती की मांग में जबरन सिंदूर डलवाया गया. इसके बाद दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर ग्रामीणों ने पूरे गांव भर में घुमाया. यही नहीं इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जाता है कि यह घटना एक पखवारे पहले की है.

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर में टिड्डियों का हमला, किसान परेशान

अभियोग पंजीकृत
वीडियो वायरल होने के बाद खड्डा थाने की पुलिस ने मामले में वायरल वीडियो के आधार पर ग्रामीणों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है. इस मामले में रविवार देर शाम पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल ने मीडिया को अभियोग पंजीकृत करने की बात से अवगत कराया.

कुशीनगरः जिले में इज्जत के नाम पर एक नाबालिग युवती और उसके प्रेमी के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया है. बिहार सीमा से सटे खड्डा तहसील क्षेत्र में यह शर्मनाक घटना घटित हुई है. आरोप है कि भीड़ ने युवती की मांग में प्रेमी से जबरन सिंदूर भरवाया. यही नहीं भींड़ ने दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर गांव में भी घुमाया. रविवार देर शाम घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस मुख्यालय द्वारा अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.

बिहार का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जनपद का रहने वाला युवक अक्सर कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में आता रहता था. इसी दौरान गांव की एक नाबालिग युवती से उसका परिचय हो गया. कुछ ही दिनों में दोनों का परिचय प्यार में बदल गया.

मुंह पर पोती कालिख
बताया जा रहा है कि इसी बीच घर वालों ने प्रेमी युवक को एक दिन पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरु कर दी. जिसके बाद युवती ने इसका विरोध किया और उक्त युवक से ही शादी करने की जिद पर अड़ गई. युवती की जिद को उसके पिता और मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अपनी इज्ज्त से जोड़ लिया.

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
इसके बाद युवक से युवती की मांग में जबरन सिंदूर डलवाया गया. इसके बाद दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर ग्रामीणों ने पूरे गांव भर में घुमाया. यही नहीं इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जाता है कि यह घटना एक पखवारे पहले की है.

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर में टिड्डियों का हमला, किसान परेशान

अभियोग पंजीकृत
वीडियो वायरल होने के बाद खड्डा थाने की पुलिस ने मामले में वायरल वीडियो के आधार पर ग्रामीणों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है. इस मामले में रविवार देर शाम पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल ने मीडिया को अभियोग पंजीकृत करने की बात से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.