कुशीनगरः जनपद की नगरपालिका पडरौना में एक योजना शुरु की गई है. जिसका 'नगरपालिका आपके द्वार' नाम दिया गया है. इस योजना के तहत नगरपालिका क्षेत्र के सभी वार्डों के नागरिकों को नगरपालिका की सेवाएं अब आसानी से प्राप्त हो जाएंगाी. जहां पर सभी प्रमाणपत्रों सहित अन्य सुविधाओं के लिए नगरपालिका कार्यालय के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. जिसके सभी प्रमाणपत्र घर बैठे मिलेंगे.
जिले की सबसे पुरानी नगरपालिका में शुमार पडरौना के नगर अध्यक्ष विनय जायसवाल ने जलकल भवन परिसर में आनलाइन सुविधाओं से युक्त मोबाइल वैन का पूजन किया. नगरपालिका कार्यालय में होने वाली समस्याओं को देखते हुए ये योजना लागू की है. इस योजना के मोबाइल वैन में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, लैपटाप, इंटरनेट सेवा के साथ कर्मचारी तैनात रहेंगे. ये वैन नगर पालिका के हर वार्ड में घर-घर जाकर लोगों के जन्म-मृत्यु पंजीकरण, खसरा नकल, गृहकर, जलकर, शादी अनुदान, पीएम सम्मान निधि, के अलावा आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र भी बनाकर जारी करेगी. इसमें विधवा व वृद्धा पेंशन के लिए आनलाइन पंजीकरण भी होगा.
इस योजना को बहुआयामी बताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में आवश्यकता के अनुरूप इसका विस्तार भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पडरौना नगर पालिका सूबे की पहली नगर पालिका है. जहां जनहित में 'नगरपालिका आपके द्वार' योजना का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, ईओ एएन सिंह, रियाजुद्दीन, महेंद्र चौधरी, रवि सिंह, अशोक गुप्ता, अरुण सिंह, अजय शर्मा, विनय मद्धेशिया, प्रमोद यादव, आलोक विश्वकर्मा, अभय मारोदिया, आनंद रावत आदि लोग मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप