कुशीनगर: जिले की कोतवाली हाटा के सुकरौली पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात एक पशु तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में गोली लग गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हाटा कोतवाली में पुलिस को रात में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोरखपुर की तरफ से एक पशु तस्कर एक कन्टेनर में प्रतिबंधित पशु लादकर बिहार की तरफ जा रहा है.
इसे भी पढ़े-अमेठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई; मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दारोगा गोली लगने से घायल
पुलिस ने इसकी सूचना उच्चधिकारीयों को दी और पशु तस्कर की घेराबंदी करने में जुट गई. सुकरौली पुलिस चौकी के पास देर रात पुलिस को कन्टेनर आते हुए दिखाई दिया. पुलिस को देख पशु तस्कर घेराबंदी तोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. पशु तस्कर ने कन्टेनर से कूदकर पुलिस पर फायरिंग की और गन्ने के खेत की तरफ भाग निकला. इस दौरान कप्तानगंज और पडरौना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पशु तस्कर ने गन्ने के खेत से पुलिस पर फायरिंग जारी रखी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली पशु तस्कर के पैर में जा लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस ने बदमाश को तुरंत पकड़ लिया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने आरोपी के पास से कन्टेनर से 30 प्रतिबंधित पशु, एक तमंचा, एक खोखा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस टीम में निरीक्षक संजय शाही कोतवाली हाटा, प्रभारी निरीक्षक पडरौना सुशील कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार, प्रभारी स्वाट टीम आलोक यादव, चौकी प्रभारी सुकरौली प्रदीप कुमार मय टीम मौजूद रहे.
यह भी पढ़े-बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 12 लाख की लूट में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली