ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद और सांसद प्रवीण को फोन पर दी गयीं गालियां, वकील ने पुलिस पर लगाया आरोप

कुशीनगर में निषाद पार्टी (Nishad Party in Kushinagar) के विधानसभा अध्यक्ष के फोन पर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और खलीलाबाद के सांसद प्रवीण निषाद (MP Praveen Nishad) को गाली देने का मामला सामने आया है. पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

MP Praveen Nishad
MP Praveen Nishad
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 12:32 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 12:38 PM IST

वकील निषाद ने बताया.

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निषाद पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष को फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली देने का मामला सामने आया है. साथ ही अज्ञात आरोपी ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और खलीलाबाद के सांसद प्रवीण निषाद को भी गाली दी है. इस मामले में विधानसभा प्रभारी वकील निषाद ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि यह गाली सेवरही थाने में तैनात एक सिपाही ने दी है. उन्होंने एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

1
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद.

निषाद पार्टी के तमकुहीराज विधानसभा प्रभारी वकील निषाद ने सोमवार को एसपी धवल जायसवाल के कार्यालय पहुंचे, उन्होंने आरोप लगाया कि सेवरही थाना क्षेत्र के पिपराघाट पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके परसा गांव में वृज मोहन निषाद के साथ घर में घुसकर मारपीट की. उनके द्वारा विरोध करने पर देख लेने की बात कही गई. इसके बाद पुलिस चौकी के एक सिपाही ने उनके पास फोन किया. सिपाही ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और खलीलाबाद के सांसद प्रवीण निषाद को गाली देने लगा. उनके द्वारा विरोध करने पर उन्हें धमकी दी गई, उन्होंने पुलिस को वीडियो और ऑडियो संबंधित रिकार्ड देते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई ने होने पर निषाद पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.

1
सांसद प्रवीण निषाद.

इस पूरे मामले में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की सीडीआर निकाल कर जांच पड़ताल की जा रही है. प्राथमिक जांच में बिहार के युवक द्वारा गाली देने की बात प्रकाश में सामने आई है. पुलिसकर्मियों पर लगे सभी आरोप गलत हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें-ब्रह्माकुमारी बहनों का आत्महत्या मामला : एकता ने भेजा था वॉयस मैसेज, कहा-वे लोग भी चैन से नहीं रह पाएंगे

यह भी पढ़ें-लापता किशोरी धान के खेत में खून से लथपथ मिली, रेप की आशंका

वकील निषाद ने बताया.

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निषाद पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष को फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली देने का मामला सामने आया है. साथ ही अज्ञात आरोपी ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और खलीलाबाद के सांसद प्रवीण निषाद को भी गाली दी है. इस मामले में विधानसभा प्रभारी वकील निषाद ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि यह गाली सेवरही थाने में तैनात एक सिपाही ने दी है. उन्होंने एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

1
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद.

निषाद पार्टी के तमकुहीराज विधानसभा प्रभारी वकील निषाद ने सोमवार को एसपी धवल जायसवाल के कार्यालय पहुंचे, उन्होंने आरोप लगाया कि सेवरही थाना क्षेत्र के पिपराघाट पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने उनके परसा गांव में वृज मोहन निषाद के साथ घर में घुसकर मारपीट की. उनके द्वारा विरोध करने पर देख लेने की बात कही गई. इसके बाद पुलिस चौकी के एक सिपाही ने उनके पास फोन किया. सिपाही ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और खलीलाबाद के सांसद प्रवीण निषाद को गाली देने लगा. उनके द्वारा विरोध करने पर उन्हें धमकी दी गई, उन्होंने पुलिस को वीडियो और ऑडियो संबंधित रिकार्ड देते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई ने होने पर निषाद पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी.

1
सांसद प्रवीण निषाद.

इस पूरे मामले में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की सीडीआर निकाल कर जांच पड़ताल की जा रही है. प्राथमिक जांच में बिहार के युवक द्वारा गाली देने की बात प्रकाश में सामने आई है. पुलिसकर्मियों पर लगे सभी आरोप गलत हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

यह भी पढ़ें-ब्रह्माकुमारी बहनों का आत्महत्या मामला : एकता ने भेजा था वॉयस मैसेज, कहा-वे लोग भी चैन से नहीं रह पाएंगे

यह भी पढ़ें-लापता किशोरी धान के खेत में खून से लथपथ मिली, रेप की आशंका

Last Updated : Nov 14, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.