ETV Bharat / state

सरकार की पहल पर कसया में बना नया मंडी स्थल, किसानों को होगा लाभ - कुशीनगर नई मंडी

कुशीनगर के कसया नगर क्षेत्र में आज क्लीन, फ्रेश फ्रूट एण्ड वेजिटेबल व्यवस्था के साथ नवीन मंडी का उदघाटन किया गया. स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी द्वारा उदघाटन के बाद मण्डी स्थित दुकानों का अवलोकन भी किया गया.

किसानों को होगा लाभ
किसानों को होगा लाभ
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 9:06 PM IST

कुशीनगर: जिले के कसया नगर क्षेत्र में आज क्लीन, फ्रेश फ्रूट एण्ड वेजिटेबल व्यवस्था के साथ नवीन मंडी का उदघाटन किया गया. स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी द्वारा उदघाटन के बाद मण्डी स्थित दुकानों का अवलोकन भी किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने सभी को स्वच्छता की महत्ता को समझाने के साथ ही कहा कि भाजपा के शासन मे शुरू हुई इस व्यवस्था से क्षेत्र के किसान आसानी से अपनी उपज का क्रय-विक्रय कर सकेंगे.

कसया में बना नवीन मंडी स्थल
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कसया नगर पालिका क्षेत्र में नवीन मंडी भवन व परिसर का एक कार्यक्रम के बीच उदघाटन हुआ. सूचना के मुताबिक एक ही स्थान पर किसानों की उपज का क्रय-विक्रय करने की व्यवस्था के दृष्टिकोण से इसकी शुरुआत की गई है. देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक के साथ ही सत्ताधारी भाजपा के नेता और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

डीएम बोले सरकार की अच्छी पहल
कार्यक्रम में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने सभी को बधाई देते कहा कि जितनी साफ सफाई आज दिख रही है उसको बरकरार रखें. उन्होंने बताया कि ये सरकार की नई पहल है. यहां फुटकर एवं थोक दोनों तरह की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों से कहा कि सामंजस्य व सहयोग की भावना से कार्य करें. ताकि इस मंडी का नाम देश-विदेश तक पहुंचे.

अभिहित अधिकारी ने बताया कार्यक्रम
अभिहित अधिकारी मानिक चंद ने इस अवसर पर सभी से अपील किया कि मंडी से ही शुद्ध खाद्य पदार्थों की खरीदारी करें और केमिकल युक्त पदार्थों की खरीदारी से बचें. उन्होंने व्यापारियों से परिसर में साफ-सफाई के साथ डस्टबिन रखने की अपील की. पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की बात रखते हुए उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं होंगी उसे यहां मौजूद अधिकारियों के संज्ञान में तत्काल लाया जाए. जिससे उसका निस्तारण कराया जा सके.

कुशीनगर: जिले के कसया नगर क्षेत्र में आज क्लीन, फ्रेश फ्रूट एण्ड वेजिटेबल व्यवस्था के साथ नवीन मंडी का उदघाटन किया गया. स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी द्वारा उदघाटन के बाद मण्डी स्थित दुकानों का अवलोकन भी किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने सभी को स्वच्छता की महत्ता को समझाने के साथ ही कहा कि भाजपा के शासन मे शुरू हुई इस व्यवस्था से क्षेत्र के किसान आसानी से अपनी उपज का क्रय-विक्रय कर सकेंगे.

कसया में बना नवीन मंडी स्थल
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कसया नगर पालिका क्षेत्र में नवीन मंडी भवन व परिसर का एक कार्यक्रम के बीच उदघाटन हुआ. सूचना के मुताबिक एक ही स्थान पर किसानों की उपज का क्रय-विक्रय करने की व्यवस्था के दृष्टिकोण से इसकी शुरुआत की गई है. देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक के साथ ही सत्ताधारी भाजपा के नेता और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

डीएम बोले सरकार की अच्छी पहल
कार्यक्रम में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने सभी को बधाई देते कहा कि जितनी साफ सफाई आज दिख रही है उसको बरकरार रखें. उन्होंने बताया कि ये सरकार की नई पहल है. यहां फुटकर एवं थोक दोनों तरह की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी क्षेत्रीय लोगों से कहा कि सामंजस्य व सहयोग की भावना से कार्य करें. ताकि इस मंडी का नाम देश-विदेश तक पहुंचे.

अभिहित अधिकारी ने बताया कार्यक्रम
अभिहित अधिकारी मानिक चंद ने इस अवसर पर सभी से अपील किया कि मंडी से ही शुद्ध खाद्य पदार्थों की खरीदारी करें और केमिकल युक्त पदार्थों की खरीदारी से बचें. उन्होंने व्यापारियों से परिसर में साफ-सफाई के साथ डस्टबिन रखने की अपील की. पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की बात रखते हुए उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं होंगी उसे यहां मौजूद अधिकारियों के संज्ञान में तत्काल लाया जाए. जिससे उसका निस्तारण कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.