ETV Bharat / state

मुस्लिम समुदाय ने अपने त्योहारों पर डीजे न बजाने का लिया निर्णय, कहा- 'ध्वनि प्रदूषण से होती है दिक्कत'

यूपी के कुशीनगर जिले के रविन्द्रनगर धूस थाना क्षेत्र के गांव साड़ी खुर्द बंजारा पट्टी में संचालित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गुलशने रजा के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:13 AM IST

कुशीनगर : रविन्द्रनगर धूस थाना क्षेत्र के गांव साड़ी खुर्द बंजारा पट्टी में संचालित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गुलशने रजा के प्रांगण में शुक्रवार को बैठक की. यह आगामी 12 रविउल अव्वल जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये की गई, जिसमे कसया व रविंद्रनगर धूस थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के इमाम व मुस्लिम सम्भ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से मुस्लिमों ने 12 रविउल अव्वल के जुलूस में डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया.

डीजे न बजाने का लिया निर्णय
डीजे न बजाने का लिया निर्णय


कुशीनगर जिले के मुस्लिम समुदाय ने एक अनूठा निर्णय लिया है. इस्लाम के किसी भी पर्व में अब डीजे नहीं बजाया जाएगा. उनका कहना है कि डीजे काफी ध्वनि प्रदूषण होता है, जो बूढ़े, बच्चे, गर्भवती महिलाओं सहित हार्ट के मरीजों को काफी नुकसान पहुंचाता है तथा फिजूल खर्ची भी होती है. जो इस्लाम मे जायज नहीं है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे ईमाम फकरुद्दीन निजामी ने कहा कि 'इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है. हम उसके मानने वाले हैं. हमको भी अमन व शांति से ही अपने जुलूस व त्योहार मनाना चाहिए. इसमें डीजे की कहीं से कोई जरूरत ही नहीं है. संचालन कर रहे कारी आफताब ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने जो अमन और शांति का पैगाम दिया, हमें जुलूस में चलते हुए जन जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि लोग पैगंबर साहब के बताए सदमार्ग पर चलकर कामयाबी हासिल कर सकें.

बैठक को मौलाना वाजिद अली, हाफिज वकील अंसारी, मौलाना आजम कादरी, मौलाना अब्दुल मजीद, जमालुद्दीन वारसी, सिकन्दर आजम ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मौलाना शाहिद, हदीश, हारून, रियाजुल हक, शमशेर अली, जाहिद जमाल, मुदस्सिर, कुरैश शाह, बेचूं, निजामुद्दीन अंसारी, अब्दुल मजीद, शमसुलहक, यूसुफ आजाद आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : गोकशी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का बड़ा ऐलान, गाय के हत्यारों का हुक्का पानी होगा बंद

यह भी पढ़ें : Chehlum News : इमाम हुसैन की शहादत का मंजर सुन कर रोने लगे अजादार, मौलाना कल्बे जव्वाद ने मजलिस को किया खिताब

कुशीनगर : रविन्द्रनगर धूस थाना क्षेत्र के गांव साड़ी खुर्द बंजारा पट्टी में संचालित मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गुलशने रजा के प्रांगण में शुक्रवार को बैठक की. यह आगामी 12 रविउल अव्वल जुलूस को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये की गई, जिसमे कसया व रविंद्रनगर धूस थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के इमाम व मुस्लिम सम्भ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से मुस्लिमों ने 12 रविउल अव्वल के जुलूस में डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया.

डीजे न बजाने का लिया निर्णय
डीजे न बजाने का लिया निर्णय


कुशीनगर जिले के मुस्लिम समुदाय ने एक अनूठा निर्णय लिया है. इस्लाम के किसी भी पर्व में अब डीजे नहीं बजाया जाएगा. उनका कहना है कि डीजे काफी ध्वनि प्रदूषण होता है, जो बूढ़े, बच्चे, गर्भवती महिलाओं सहित हार्ट के मरीजों को काफी नुकसान पहुंचाता है तथा फिजूल खर्ची भी होती है. जो इस्लाम मे जायज नहीं है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे ईमाम फकरुद्दीन निजामी ने कहा कि 'इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है. हम उसके मानने वाले हैं. हमको भी अमन व शांति से ही अपने जुलूस व त्योहार मनाना चाहिए. इसमें डीजे की कहीं से कोई जरूरत ही नहीं है. संचालन कर रहे कारी आफताब ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने जो अमन और शांति का पैगाम दिया, हमें जुलूस में चलते हुए जन जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि लोग पैगंबर साहब के बताए सदमार्ग पर चलकर कामयाबी हासिल कर सकें.

बैठक को मौलाना वाजिद अली, हाफिज वकील अंसारी, मौलाना आजम कादरी, मौलाना अब्दुल मजीद, जमालुद्दीन वारसी, सिकन्दर आजम ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मौलाना शाहिद, हदीश, हारून, रियाजुल हक, शमशेर अली, जाहिद जमाल, मुदस्सिर, कुरैश शाह, बेचूं, निजामुद्दीन अंसारी, अब्दुल मजीद, शमसुलहक, यूसुफ आजाद आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : गोकशी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का बड़ा ऐलान, गाय के हत्यारों का हुक्का पानी होगा बंद

यह भी पढ़ें : Chehlum News : इमाम हुसैन की शहादत का मंजर सुन कर रोने लगे अजादार, मौलाना कल्बे जव्वाद ने मजलिस को किया खिताब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.