ETV Bharat / state

कुशीनगर: सकुशल निपटा मोहर्रम, कड़ी सुरक्षा के बीच ताजिया कर्बला में दफन

कुशीनगर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. कोरोना के चलते पिछले साल की तरह इस बार भी जनपद में पड़रौना शहर से लेकर पिछड़े इलाकों तक कहीं भी ताजियों के जुलूस नहीं निकाले गए.

ताजिया.
ताजिया.
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:44 AM IST

कुशीनगर: कर्बला के मैदान में अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम का त्योहार भी कोरोना महामारी के पाबंदियों के बीच परंपरागत एंव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पड़रौना शहर से लेकर पिछड़े इलाकों तक कहीं भी ताजियों के जुलूस नहीं निकाले गए. अलबत्ता ताजियों में रखे गए सेहरा, फूल एंव अन्य चीजों को इस त्योहार के रस्म-ओ-रिवाज के अनुसार ताजियादारों ने अपने-अपने कर्बला में दफन कर दिया. ताजिया के जुलूस के आयोजित न होने से इस त्योहार के मौके पर जुटने वाले मेले नहीं लगे. इन मेलों में मौज उड़ाने वाले बच्चे उदास रहे. मोहर्रम से संबंधित रस्मों में जिले भर में 3 थानाक्षेत्र के कुछ जगह पर हलचल की सूचनाएं आई. जिसपर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण रूप से मोहर्रम का त्योहार घरों में ही मनाया. लोगों ने घर में ही नमाज पढ़ी. हालांकि कोरोना को देखते हुए सरकार की तरफ से दी गई गाइडलाइन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम कमेटियों ने न तो जुलूस निकाला और न ही कर्बला पर करतब दिखाए. लोगों ने घरों से ही फातिया पढ़ा और सत्य के लिए कुर्बान हुए हजरत इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली. घरों में छोटी ताजिया का निर्माण किया और ताजिया दफन करने की परंपरा को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया गया.


कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के चितहा गांव में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मोहर्रम के दिन लोगों ने जुलूस निकाला. ताजिया के जुलूस में धारदार हथियार लहराते हुए प्रदर्शन किए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी है. जिस पर एसएचओ मिथिलेश राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है वायरल वीडियो को जांच कराकर शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के चंद्रौटा में प्रशासन के आदेशों के बावजूद कुछ व्यक्तियों ने ताजिया जुलूस निकाला, लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर लोगों को समझा कर वापस कर दिया. पटहेरवा थाना क्षेत्र के नंदराय निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक वर्ग विशेष के कुछ लोगों पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी: मोहरर्म के जुलूस में दिखी देशभक्ति की झलक, लहराया तिरंगा

कुशीनगर: कर्बला के मैदान में अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम का त्योहार भी कोरोना महामारी के पाबंदियों के बीच परंपरागत एंव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पड़रौना शहर से लेकर पिछड़े इलाकों तक कहीं भी ताजियों के जुलूस नहीं निकाले गए. अलबत्ता ताजियों में रखे गए सेहरा, फूल एंव अन्य चीजों को इस त्योहार के रस्म-ओ-रिवाज के अनुसार ताजियादारों ने अपने-अपने कर्बला में दफन कर दिया. ताजिया के जुलूस के आयोजित न होने से इस त्योहार के मौके पर जुटने वाले मेले नहीं लगे. इन मेलों में मौज उड़ाने वाले बच्चे उदास रहे. मोहर्रम से संबंधित रस्मों में जिले भर में 3 थानाक्षेत्र के कुछ जगह पर हलचल की सूचनाएं आई. जिसपर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण रूप से मोहर्रम का त्योहार घरों में ही मनाया. लोगों ने घर में ही नमाज पढ़ी. हालांकि कोरोना को देखते हुए सरकार की तरफ से दी गई गाइडलाइन और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम कमेटियों ने न तो जुलूस निकाला और न ही कर्बला पर करतब दिखाए. लोगों ने घरों से ही फातिया पढ़ा और सत्य के लिए कुर्बान हुए हजरत इमाम हुसैन के बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली. घरों में छोटी ताजिया का निर्माण किया और ताजिया दफन करने की परंपरा को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया गया.


कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के चितहा गांव में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए मोहर्रम के दिन लोगों ने जुलूस निकाला. ताजिया के जुलूस में धारदार हथियार लहराते हुए प्रदर्शन किए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी है. जिस पर एसएचओ मिथिलेश राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है वायरल वीडियो को जांच कराकर शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के चंद्रौटा में प्रशासन के आदेशों के बावजूद कुछ व्यक्तियों ने ताजिया जुलूस निकाला, लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर लोगों को समझा कर वापस कर दिया. पटहेरवा थाना क्षेत्र के नंदराय निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक वर्ग विशेष के कुछ लोगों पर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी: मोहरर्म के जुलूस में दिखी देशभक्ति की झलक, लहराया तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.