कुशीनगर: बेमौसम बरसात से जन जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. शुक्रवार को घनघोर बादलों के साथ तेज मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होता दिखा. इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जनपद के हाटा नगर क्षेत्र में मां, बेटे की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक हाटा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 करमहा नगर में सुबह बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे घर में बैठे मां और बेटे की मौत हो गई. हाटा क्षेत्र के विधायक पवन केडिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दु:ख जताया. साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार हर संभव सुविधा मुहैया करवाएगी.