ETV Bharat / state

कुशीनगर: पुलिस चौकी पर भीड़ ने किया पथराव, दारोगा समेत 3 सिपाही घायल - कुशीनगर का समाचार

कुशीनगर में गश्त के समय कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने और पुलिस से बदसलूकी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तारी की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण युवक को छुड़ाने चौकी पर पहुंच गए. इस दौरान भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव किया.

पुलिस चौकी पर भीड़ ने किया पथराव, दारोगा समेत 3 सिपाही घायल
पुलिस चौकी पर भीड़ ने किया पथराव, दारोगा समेत 3 सिपाही घायल
author img

By

Published : May 16, 2021, 11:04 AM IST

कुशीनगरः जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार स्थित पुलिस चौकी पर शनिवार की देर शाम उग्र भीड़ ने धावा बोल दिया. भीड़ ने एक युवक को छुड़ाने के दौरान पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया, जिसमें एक दारोगा समेत तीन सिपाही घायल हो गए. जानकारी मिलने पर मौके पर रामकोला थाने की फोर्स पहुंच गयी, जिसे देख भीड़ भाग गई. रामकोला पुलिस अराजक तत्वों की पहचान में जुट गई है.

युवक ने तोड़ा था लॉकडाउन का नियम

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीगंज बाजार के पुलिस चौकी इंचार्ज आर.एन. दुबे चौकी के तीन सिपाहियों के साथ बाजार में गश्त कर रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाती एक भीड़ श्रीराम चौक पर देखी. जिसमें अधिकतर लोग बिना मास्क के एक जगह खड़े थे. किसी भी तरह के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसपर चौकी इंचार्ज आर.एन. दुबे ने अनावश्यक रूप से खड़ी भीड़ को वहां से हटने की चेतावनी दी. जिसका लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करने की बात कही. प्रत्यदर्शियों के मुताबिक इतने में वहीं का रहने वाला युवक विनोद विश्वकर्मा पुलिस से बहस करने लगा. जिसके बाद पुलिस विनोद विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर अपने साथ पुलिस चौकी लेकर चली गई.

अराजक तत्वों ने भीड़ को उकसा कराया पथराव

पुलिस का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस के खिलाफ पहले भीड़ को उकसाया और लामबंद होकर पुलिस चौकी पहुंचे . पुलिस टीम को कुछ समझ में आये इससे पहले भीड़ चौकी में दाखिल होकर मारपीट करने लगी और हिरासत में लिए गए विनोद विश्वकर्मा को छुड़ा अपने साथ ले जाने लगी. पुलिस टीम ने भीड़ का पीछा करने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें चौकी इंचार्ज आर.एन. दुबे समेत तीन पुलिस वाले घायल हो गए.

पुलिस को मिले दोषियों के पहचान के सुराग

पुलिस चौकी पर भीड़ के हमले की ख़बर मिलते ही रामकोला थाना से फोर्स लक्ष्मीगंज बाजार पहुंची. जिसे देखते ही वहां से भीड़ तितर-बितर हो गई. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष करुणेश प्रताप सिंह ने बताया पुलिस लक्ष्मीगंज बाजार में गस्त कर रही है. स्थिति सामान्य है. लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले और पुलिस के खिलाफ अराजकता फैलाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. जिनके पहचान का सुराग पुलिस को मिल गया है. दोषी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

चौकी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर होगी सख्त कार्रवाई

कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने का विरोध और कुछ मनबढ़ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें दारोगा घायल हो गए. हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही चौकी इंचार्ज का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उनकी तहरीर के आधार पर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कुशीनगरः जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के लक्ष्मीगंज बाजार स्थित पुलिस चौकी पर शनिवार की देर शाम उग्र भीड़ ने धावा बोल दिया. भीड़ ने एक युवक को छुड़ाने के दौरान पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया, जिसमें एक दारोगा समेत तीन सिपाही घायल हो गए. जानकारी मिलने पर मौके पर रामकोला थाने की फोर्स पहुंच गयी, जिसे देख भीड़ भाग गई. रामकोला पुलिस अराजक तत्वों की पहचान में जुट गई है.

युवक ने तोड़ा था लॉकडाउन का नियम

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीगंज बाजार के पुलिस चौकी इंचार्ज आर.एन. दुबे चौकी के तीन सिपाहियों के साथ बाजार में गश्त कर रहे थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाती एक भीड़ श्रीराम चौक पर देखी. जिसमें अधिकतर लोग बिना मास्क के एक जगह खड़े थे. किसी भी तरह के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसपर चौकी इंचार्ज आर.एन. दुबे ने अनावश्यक रूप से खड़ी भीड़ को वहां से हटने की चेतावनी दी. जिसका लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करने की बात कही. प्रत्यदर्शियों के मुताबिक इतने में वहीं का रहने वाला युवक विनोद विश्वकर्मा पुलिस से बहस करने लगा. जिसके बाद पुलिस विनोद विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर अपने साथ पुलिस चौकी लेकर चली गई.

अराजक तत्वों ने भीड़ को उकसा कराया पथराव

पुलिस का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस के खिलाफ पहले भीड़ को उकसाया और लामबंद होकर पुलिस चौकी पहुंचे . पुलिस टीम को कुछ समझ में आये इससे पहले भीड़ चौकी में दाखिल होकर मारपीट करने लगी और हिरासत में लिए गए विनोद विश्वकर्मा को छुड़ा अपने साथ ले जाने लगी. पुलिस टीम ने भीड़ का पीछा करने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें चौकी इंचार्ज आर.एन. दुबे समेत तीन पुलिस वाले घायल हो गए.

पुलिस को मिले दोषियों के पहचान के सुराग

पुलिस चौकी पर भीड़ के हमले की ख़बर मिलते ही रामकोला थाना से फोर्स लक्ष्मीगंज बाजार पहुंची. जिसे देखते ही वहां से भीड़ तितर-बितर हो गई. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष करुणेश प्रताप सिंह ने बताया पुलिस लक्ष्मीगंज बाजार में गस्त कर रही है. स्थिति सामान्य है. लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले और पुलिस के खिलाफ अराजकता फैलाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. जिनके पहचान का सुराग पुलिस को मिल गया है. दोषी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

चौकी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर होगी सख्त कार्रवाई

कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने का विरोध और कुछ मनबढ़ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें दारोगा घायल हो गए. हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही चौकी इंचार्ज का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उनकी तहरीर के आधार पर दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.