कुशीनगर: हाईकोर्ट के आदेश पर बरवापट्टी थाना क्षेत्र के चौबेया पटखौली गांव में अवैध अतिक्रमण पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान कई गरीब-गुरबों की झोपड़ियों को जेसीबी के जरिए ढहा दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता समेत कानूनगो, लेखपाल और कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही. अवैध कब्जा हटाते समय घरों को टूटता देख गरीबों के आंसू निकल पड़े.
चौबेया पटखौली निवासी जयसुनिया ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया था कि ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. मामले का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटवाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया. इसका पालन करते हुए तहसीलदार ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया था. लेकिन, समय पर कब्जा न हटने पर तहसीलदार ने शुक्रवार शाम राजस्व टीम व पुलिस बल के सहयोग से अवैध कब्जा हटवाने पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में भूमाफियाओं पर चला बाबा का बुलडोजर, 2 करोड़ की सरकारी जमीन कराई गई खाली
अतिक्रमण हटवाने बुलडोजर के साथ पहुंची टीम ने एक तरफ से झोपड़ियों को साफ कर दिया. इससे नाराज ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक असीम कुमार राय को दी और न्याय की गुहार लगाई. मामले की जानकारी मिलते ही विधायक असीम कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे. प्रशासन की कार्रवाई पर विधायक ने भी नाराजगी जताई. इस दौरान विधायक असीम कुमार ने कहा कि गरीबों के घर तोड़ने से पहले प्रशासन उनके पुनर्वास की व्यवस्था करे. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप