कुशीनगर: पडरौना कोतवाली के खिरकिया में दो दिनों से लापता मासूम का शव नाले में उतराता मिला. परिजनों ने मासूम की मौत की जांच की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा शांत कराया और कार्रवाई शुरू की.
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर की शाम 5 बजे से ढाई वर्षीय आदिल पुत्र स्व.फरियाद गायब हो गया था. बच्चे की मां सहित उसके चाचा व चचेरे भाइयों ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. लापता आदिल के पोस्टर भी जगह-जगह लगाए गए. परिवारीजनों को आशंका थी कि आदिल को किसी ने अगवा कर लिया है. इस आशय का प्रार्थना पत्र भी परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दिया था. किसी ने मंगलवार को बच्चे की लाश त्रिलोकपुर रोड पर एक गड्डे में देखी.
परिवारीजनों का आरोप है कि मासूम को किसी ने बेरहमी से मारा है. ग्रामीणों ने मासूम की मौत के कारणों की जांच की मांग करते हुए जंगल खिरकिया के चौक पर जाम लगा दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे पडरौना कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने आश्वासन दिया कि मासूम की मौत का जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएग. घटनास्थल का एसपी धवल जयसवाल, एसडीएम महात्मा सिंह व सीओ सदर कुंदन सिंह ने निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें:बहराइचः सरयू नदी में उतराता मिला युवक का शव
कोतवाल पड़रौना राज प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चे की गायब होने की सूचना 25 सिंतबर को मिली थी. इसपर गुमसुदगी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी. मंगलवार को मासूम का शव उसी के घर के बगल से गुजरने वाले नाले में उतराता मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं:नाले में उतराता मिला अर्धनग्न अवस्था में एक व्यक्ति का 10 दिन पुराना शव