कुशीनगर : जिले में गुरूवार को तरयासुजान पुलिस और हत्या के आरोप में फरार बदमाश के बीच मुठभेड़ (police encounter in kushinagar) हो गई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी अभियुक्त घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाश पर बीते 13 नवम्बर को व्यापारी विसागर की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम के साथ बीती रात नारायणी नदी (बिहार सीमा) के वाघाचौर बंधे के तरफ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिया. इस दौरान आरोपी पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगा. जिसके बाद बदमाश की घेराबंदी कर पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बदमाश की पहचान रोहित कुमार पुत्र स्व. शिवनाथ भगत निवासी, फुलुगनी, थाना थावे, जनपद गोपालगंज, बिहार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि बीते 13 नवम्बर को व्यापारी विसागर को गोली मारी थी. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें : यूपी एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन आधुनिक उपकरणों से होगी लैस, पल भर में डिकोड होंगे मोबाइल