कुशीनगर: शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पीड़ित की तरफ से मिली नामजद तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है.
बता दें कि कुशीनगर जिले के रविंद्रनगर धुस में जिले के लगभग सभी सरकारी कार्यालय हैं. शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज कुछ दूरी पर बदमाशों ने सब्जी खरीदकर घर जा रहे युवक मंतोष गौड़ पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली युवक के बाह में लगी. वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खाया जहर, हालत गंभीर
फिलहाल घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि कुछ ही महीने पहले युवक के पिता की भी जिला कलेक्ट्रेट के बगल में हत्या कर दी गई थी. पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप