कुशीनगर: जिले के दुदही के निकट बड़हरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले मेडिकल छात्र की फिलीपींस में मौत हो गई. देर शाम आयी खबर से पूरा इलाका शोक में डूब गया. परिजनों की सूचना के मुताबिक, पंकज आर्या नामक युवक की बुधवार की रात फिलीपींस में हेपेटाइटिस बी जैसी घातक बीमारी की चपेट में आने के कारण मौत हो गई.
पिता अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह उसके फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो काफी देर बाद भी उसका फोन नहीं उठा. विश्वविद्यालय से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह बीमार है. उसे बिकोल मेडिकल सेंटर कंसप्सन पिक्वेना नागा सिटी में भर्ती कराया गया है.
बुधवार की सुबह बीमार पंकज का अस्पताल में भर्ती किए जाने का फोटो उसके किसी दोस्त ने पिता के मोबाइल पर भेजा. बच्चे के अस्वस्थ होने की खबर सुन परिवार के कुछ लोग अभी जाने की तैयारी कर ही रहे थे, तब तक देर शाम आठ बजे उसकी मौत की सूचना मिली.
इसे भी पढ़ें - हाथरस: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत
फिलीपींस में मेडिकल छात्र पंकज की मौत की खबर आने के बाद उनके पिता अशोक कुमार ने स्पष्ट किया कि बेटे की मौत हेपेटाइटिस-बी से हुई है. अशोक कुमार ने अपनी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर बताते हुए जनप्रतिनिधियों से विदेश में मृत बेटे का शव निशुल्क मंगाए जाने का अनुरोध भी मीडिया के माध्यम से किया है.