कुशीनगर : तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला. बताया जाता है कि एक दिन पहले विदेश रह रहे पति से फोन पर उसकी अनबन भी हो गई थी. कमरे से बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर जब मौके पर परिजन पहुंचे तो विवाहिता का पंखे से लटकता देख अवाक रह गए. परिजन विवाहिता को फंदे से उतारकर आनन-फानन अस्पताल लेकर जाने लगे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. विवाहिता की मौत के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : हाईवे पर बदमाशों ने बाइक सवार को गोलियों से भूना
जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना क्षेत्र के बकसूडी गांव निवासी इंद्रपाल पासवान ने अपनी 30 वर्षीय बेटी सीमा की शादी 11 वर्ष पूर्व तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र जोकवा बाजार में कमलेश प्रसाद पुत्र तूफानी प्रसाद से की थी. पति कमलेश दो वर्षों से विदेश में नौकरी कर रहा था. पिता तूफानी सीमा की एक बच्ची को लेकर 2 दिन पहले रिश्तेदारी गए हुए थे.
बताया जाता है कि घर पर उसकी ननद और देवर थे. मंगलवार को सीमा के पति से फोन पर अनबन हुई जिसके बाद उसने बुद्धवार को अपने कमरे में बच्चों के साथ बंद कर लिया. अचानक कमरे से बच्चों के रोने की आवाजें सुन ननद कमरा खोला तो देखा कि सीमा ने सिलिग फैन से फंदा लगा ली हैं. ननद के शोर मचाने पर परिजनों ने आनन-फानन में सीमा को पंखे से उतार कर अस्पताल ले जाने लगे पर रास्ते में ही सीमा ने दम तोड़ दिया.
सीमा के भाई नरसिंह ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि तीन बेटियां होने के कारण हमारी बहन को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. इसके कारण उसने यह कदम उठाया. इस मामले पर तुर्कपट्टी SHO ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुच शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं.