कुशीनगर: आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद कुशीनगर की कांग्रेस जिला इकाई में भगदड़ मच गई है. पडरौना विधानसभा से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए उम्मीदवारी वापस ले ली है. जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला महासचिव टी एन सिंह, किसान संगठन के अवधेश सिंह सहित अधिकांश पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कुशीनगर जिले की सदर पडरौना विधानसभा से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल और जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पडरौना नगर में सामूहिक इस्तीफा दिया है.
इस्तीफा देने के बाद जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अजय कुमार लल्लू के प्रदेश अध्यक्ष बने ढाई साल बीत गए हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष को अपने जिला कार्यालय पर आने का वक्त नहीं मिला. उन्होंने जिला संगठन की घोर उपेक्षा की है. इसलिए अपने नेता आरपीएन सिंह के साथ इस्तीफा दिया है. आरपीएन सिंह हमारे नेता है और वे जहां जाएंगे हम वहीं जाएंगे.
पडरौना विधानसभा से कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने भी इस्तीफा देने के कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर आरपीएन सिंह की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी के कारण अपने नेता आरपीएन सिंह के साथ ही कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया है और अब अपने नेता आरपीएन सिंह के दिशानिर्देश का अनुशरण करते आगे की राजनीतिक दिशा तय करूंगा.
इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: आरपीएन सिंह को कांग्रेस ने बनाया था स्टार...आज हो गए 'फरार'