कुशीनगर : खड्डा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक सिरफिरे युवक ने दो सिपाहियों की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसे बचाने के लिए दूसरा सिपाही आया तो मजदूर ने उसके हाथ पर वार कर दिया. इससे सिपाही का हाथ कट गया. दोनों सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मासूम अली की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल कुशीनगर रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरे सिपाही का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकहां में चल रहा है.
दरअसल, सिपाही मासूम अली सीओ के पास बयान दर्ज कराने के लिए आए थे. इसी दौरान खरबूजे की रेहड़ी के पास खड़े एक मजदूर से सिपाही ने हटने के लिए कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि सिपाही मासूम अली की गर्दन पर मजदूर ने धारदार हथियार वार कर दिया. इससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी बीच दूसरे सिपाही प्रेम नारायण वर्मा ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने हथियार से सिपाही का हाथ काट दिया. दोनों सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मासूम अली की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल कुशीनगर रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरे सिपाही का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकहां में चल रहा है.
रजनू (30) पुत्र जैसू गांव धर्मदासपुर जिला सुल्तानपुर का निवासी है. वह खड्डा तहसील के निर्माण कार्य में डेढ़ महीने से मजदूरी कर कर रहा था. वह सुभाष चौक स्थित खरबूजा की दुकान पर खड़ा था. इसी बीच पुलिस लाइन से खड्डा सीओ के यहां बयान दर्ज कराने आए सिपाही और मजदूर मे कहासुनी हो गई.
पढ़ेंः हर्ष फायरिंग मामले में 5 पर मुकदमा, रंजिशन हमले का आरोप
एएसपी रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही मासूम अली खड्डा में सीओ के पास बयान दर्ज कराने जा रहे थे, रास्ते में यह घटना हो गई. सिपाही मासूम अली को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. सिपाही प्रेम नारायण को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है. रजनू को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. रजनू मंदबुद्धि जैसा प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप