कुशीनगर: जिले में टिड्डियों का कहर देखने को मिल रहा है. खड़ी फसलों को टिड्डियों का समूह नष्ट कर रहा है. हजारों-लाखों की संख्या में टिड्डियां खेतों में लगीं फसलों पर हमला बोल दे रही हैं और देखते ही देखते पूरी फसल चट कर जा रही हैं.
जिले के फाजिलनगर क्षेत्र से शनिवार को बड़ी संख्या में टिड्डियों का प्रवेश हुआ था. गन्ना किसान अपनी खड़ी फसलों को लेकर परेशान थे. इसी बीच टिड्डी कई क्षेत्र में अलग अलग फैलते दिखे, पटहेरवा थाना क्षेत्र से लेकर तुर्कपट्टी महुअवा क्षेत्र तक टिड्डियों के आतंक को देखा गया. शाम तक कुबेरस्थान से आगे कठकुईयां क्षेत्र तक पहुंचने की सूचना मिली. लेकिन रात में दुदही क्षेत्र के गौरीश्रीराम, जंगल नौगांवा और जंगल लूहठहा में टिड्डी दल के हमले की सूचना किसानों ने प्रशासन को दी.
दवाओं का किया गया छिड़काव
देर रात में ही प्रशासनिक अमले ने कीटनाशक दवाओं के साथ फायर ब्रिगेड के गाड़ियों को मौके पर भेजा और छिड़काव कराया. छिड़काव के बाद काफी संख्या में टिड्डियां मरी हुई दिखी.
पुलिस, फायर ब्रिगेड, कृषि विभाग, कृषि रक्षा, बेसिक शिक्षा सहित कई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी के बीच सीडीओ ने रविवार मौके का निरीक्षण किया और अन्य उपाय भी करने के निर्देश दिए.
किए जा रहे उचित उपाय
सीडीओ आनन्द कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद से ही सभी आवश्यक उपाय प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे हैं. सभी अधिकारी मौके पर बने हुए हैं. क्षेत्र के लोगों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है, क्षति का आकलन बाद में कराकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यूपी के कई जिलों में टिड्डी का आतंक देखने को मिल रहा है. रायबरेली, चित्रकूट, सुलतानपुर, गोरखपुर आदि जिलों में टिड्डियों ने हमला किया है. इन इलाकों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. किसान लगातार टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.