कुशीनगर : जनपदवासियों के लिए आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया. महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की अंतिम बाधा दूर हो गई. प्रदेश सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के नाम कर दिया गया.
बीते लोकसभा चुनाव के कुछ दिन पहले से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर चल रही अटकलों और विपक्ष की बयानबाजी पर विराम लग गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी कुशीनगर ने अधिग्रहित भूमि की रजिस्ट्री की.
जल्द ही भरेंगे उड़ान
हवाई अड्डा बनने की समस्या दूर होने से जल्द ही जनपदवासी उड़ान भरेंगे. रजिस्ट्री प्रक्रिया की समाप्ति के बाद जिलाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विश्व के मानचित्र पर स्थापित इस पर्यटक स्थली से बहुत जल्द उड़ान शुरु की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - गोंडा: जंजीरों से बांधकर युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल
ये बोले जिलाधिकारी
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा बुद्ध के दर्शन के लिए देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए ये एयरपोर्ट काफी सुखद वातावरण बनाएगा. सारी अंतिम औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है. सम्बन्धित विभाग उड़ान शुरू करने की तैयारियों को अंतिम रूप देगा.