ETV Bharat / state

Kushinagar News : सिपाही की पत्नी का बंद मकान में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - सिपाही की पत्नी की हत्या

कुशीनगर में एक सिपाही की पत्नी का शव एक मकान में मिला. उसका पति जो सिपाही है मोबाइल बंद करके फरार है. परिजनों ने सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया है.

कुशीनगर
कुशीनगर
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 9:42 AM IST

महिला का बंद कमरे में शव मिला.

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित हेतिमपुर के सदर टोला भैंसहा स्थित एक घर में सिपाही की पत्नी का शव मिला. मृतिका सोनी और सिपाही रोशन राय के बीच इंटरनेट से परिचय हुआ. एक साल साथ रहे और फिर एसपी की पहल पर शादी के बंधनों में दोनों नवंबर में बंधे. कुछ दिन अपने साथ दूसरी जगह सिपाही ने पत्नी को रखा और फिर हेतिमपुर में दो मंजिला मकान में पत्नी के साथ रहने लगा. यहां पर सिपाही की पत्नी का शव मिला. वहीं, सिपाही अपना मोबाइल बंद करके फरार है. उस पर मृतिका की बहन और मां ने हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, इंटरनेट के माध्यम से पिछले साल सिपाही रोशन राय से सोनी अंसारी का परिचय हुआ था. उस समय सिपाही कसया थाना में तैनात था. सिपाही ने अपनी प्रेमिका को शादी का आश्वासन दिया. इस पर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हेतिमपुर में किराए का मकान लिया और एक साल साथ रहे. बीते नवंबर 2022 में सिपाही प्रेमिका से किनारा करने लगा. तब प्रेमिका ने 23 नवंबर को एसपी कुशीनगर से न्याय की गुहार लगाई. मीडिया में बात आने के बाद एसपी धवल जैसवाल ने दोनों को बुलाया. मामला शांत करने के लिए एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

मृतिका की बहन हाजरा ने बताया कि उसकी तीन बहनें और एक भाई था. उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं और बहन ही सबसे बड़ी थी. उसने 3 महीने पहले सिपाही रोशन राय से प्रेम विवाह किया. हालांकि, उस समय भी मामला पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के संज्ञान में था. शादी के कुछ दिनों बाद उसके जीजा सिपाही रोशन राय अपनी तैनाती स्थल जटहा थाने के पास किराए के मकान में रहने लगे. शादी के बाद सिपाही अपना धर्म अलग होने का हवाला देकर अक्सर सोनी को मारते पीटते रहता था. इसके संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन न्याय नहीं मिला.

सोनी की मां ने बताया कि बीती 17 जनवरी तक उसकी बेटी से बात हुई है. लेकिन उसके बाद उससे कोई भी बात नहीं हो पाई. इधर सिपाही रोशन राय भी मोबाइल बंद करके फरार हो गया. जब वह अपनी बेटी का पता करने जटहा थाने पर गई तो उसका ट्रांसफर लाइन में होने की बात कही गई. तब से लगातार वह अपनी बेटी और दामाद को ढूंढ रही थी. लेकिन, बुधवार देर शाम पुलिस उसके घर गई और बताया कि हेतिमपुर में एक मकान में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है. चलकर पहचान कर लीजिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सिपाही रोशन राय उनकी बेटी की हत्या कर फरार हो गया है.

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भैंसाहा में एक सोनी खातून नाम की युवती का शव मिला है. उसके परिजनों ने मृतिका के पति रोशन राय पर हत्या का आरोप लगाया है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच की जा रही है. पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें: Kushinagar News: हादसे में बिहार के दो भाइयों की मौत, एक की हुई थी तीन महीने पहले शादी



महिला का बंद कमरे में शव मिला.

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित हेतिमपुर के सदर टोला भैंसहा स्थित एक घर में सिपाही की पत्नी का शव मिला. मृतिका सोनी और सिपाही रोशन राय के बीच इंटरनेट से परिचय हुआ. एक साल साथ रहे और फिर एसपी की पहल पर शादी के बंधनों में दोनों नवंबर में बंधे. कुछ दिन अपने साथ दूसरी जगह सिपाही ने पत्नी को रखा और फिर हेतिमपुर में दो मंजिला मकान में पत्नी के साथ रहने लगा. यहां पर सिपाही की पत्नी का शव मिला. वहीं, सिपाही अपना मोबाइल बंद करके फरार है. उस पर मृतिका की बहन और मां ने हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, इंटरनेट के माध्यम से पिछले साल सिपाही रोशन राय से सोनी अंसारी का परिचय हुआ था. उस समय सिपाही कसया थाना में तैनात था. सिपाही ने अपनी प्रेमिका को शादी का आश्वासन दिया. इस पर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. हेतिमपुर में किराए का मकान लिया और एक साल साथ रहे. बीते नवंबर 2022 में सिपाही प्रेमिका से किनारा करने लगा. तब प्रेमिका ने 23 नवंबर को एसपी कुशीनगर से न्याय की गुहार लगाई. मीडिया में बात आने के बाद एसपी धवल जैसवाल ने दोनों को बुलाया. मामला शांत करने के लिए एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.

मृतिका की बहन हाजरा ने बताया कि उसकी तीन बहनें और एक भाई था. उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं और बहन ही सबसे बड़ी थी. उसने 3 महीने पहले सिपाही रोशन राय से प्रेम विवाह किया. हालांकि, उस समय भी मामला पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों के संज्ञान में था. शादी के कुछ दिनों बाद उसके जीजा सिपाही रोशन राय अपनी तैनाती स्थल जटहा थाने के पास किराए के मकान में रहने लगे. शादी के बाद सिपाही अपना धर्म अलग होने का हवाला देकर अक्सर सोनी को मारते पीटते रहता था. इसके संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन न्याय नहीं मिला.

सोनी की मां ने बताया कि बीती 17 जनवरी तक उसकी बेटी से बात हुई है. लेकिन उसके बाद उससे कोई भी बात नहीं हो पाई. इधर सिपाही रोशन राय भी मोबाइल बंद करके फरार हो गया. जब वह अपनी बेटी का पता करने जटहा थाने पर गई तो उसका ट्रांसफर लाइन में होने की बात कही गई. तब से लगातार वह अपनी बेटी और दामाद को ढूंढ रही थी. लेकिन, बुधवार देर शाम पुलिस उसके घर गई और बताया कि हेतिमपुर में एक मकान में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला है. चलकर पहचान कर लीजिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सिपाही रोशन राय उनकी बेटी की हत्या कर फरार हो गया है.

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रितेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भैंसाहा में एक सोनी खातून नाम की युवती का शव मिला है. उसके परिजनों ने मृतिका के पति रोशन राय पर हत्या का आरोप लगाया है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और आगे की जांच की जा रही है. पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें: Kushinagar News: हादसे में बिहार के दो भाइयों की मौत, एक की हुई थी तीन महीने पहले शादी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.