ETV Bharat / state

कुशीनगर: पोलिंग टीम रवाना, पानी के लिए तरसते दिखे मतदानकर्मी - चुनाव ताजा अपडेट

जनपद में सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई यानी रविवार कोन मतदान होना है. इसके लिए पोलिंग टीम रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान मतदानकर्मियों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. कार्मिक पीने के पानी के लिए तरसते नजर आए.

कुशीनगर में 19 मई को मतदान.
author img

By

Published : May 18, 2019, 7:23 PM IST

कुशीनगर: भीषण गर्मी और भारी अव्यवस्था के बीच कुशीनगर में मतदान कर्मियों की टोलियों का निकलना शुरु हो गया है. रविंद्र नगर स्थित स्टेडियम और बुद्धा पार्क मे अव्यवस्था के बीच कर्मचारी पीने के पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशान दिखे. प्रशासन का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

अव्यवस्था का दिखा आलम

  • जिले के रविन्द्र नगर मुख्यालय स्थित स्टेडियम और बुद्धा पार्क से मतदान कर्मियों को भेजने की व्यवस्था हुई लेकिन दोंनो ही जगहों पर भारी अव्यवस्था दिखी.
  • मतदान कर्मियों के टोलियों को क्रमवार भेजने के व्यवस्था में गड़बड़ी दिखी.
  • इसके अलावा कर्मियों को भेजने के लिए वाहन क्रम में नही खड़े थे.
  • मतदानकर्मियों को अपने वाहन खोजने में खासी मुश्किल हुई.
  • सबसे ज्यादा दिक्कत पीने के पानी को लेकर रही. धूप और गर्मी से परेशान कार्मिक पानी के लिए तरसते नजर आए.
    कुशीनगर में 19 मई को मतदान.

कोई व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है. सेक्टर मैजिस्ट्रेट और जोनल मैजिस्ट्रेट को ढूढ़ने में मुश्किल हो रही है. पोलिंग बूथ तक ले जाने वाले वाहनों की सटीक जानकारी नहीं दी गई. साथ ही माईक की भी व्यवस्था नहीं है जिससे सूचना को सुना जा सके.
- संतोष कुमार, मतदान कर्मी

समय से पुलिस पार्टियां रवाना होने लगी हैं. मतदान के दिन के लिए पर्याप्त फोर्स आ चुकी है. कंट्रोल रुम से लेकर अन्य पेट्रोलिंग टीम को व्यवस्थित किया गया है ताकि किसी सूचना को अल्प समय मे हम कवर कर सकें.
- राजीव नारायण मिश्र, एसपी

कुशीनगर: भीषण गर्मी और भारी अव्यवस्था के बीच कुशीनगर में मतदान कर्मियों की टोलियों का निकलना शुरु हो गया है. रविंद्र नगर स्थित स्टेडियम और बुद्धा पार्क मे अव्यवस्था के बीच कर्मचारी पीने के पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशान दिखे. प्रशासन का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

अव्यवस्था का दिखा आलम

  • जिले के रविन्द्र नगर मुख्यालय स्थित स्टेडियम और बुद्धा पार्क से मतदान कर्मियों को भेजने की व्यवस्था हुई लेकिन दोंनो ही जगहों पर भारी अव्यवस्था दिखी.
  • मतदान कर्मियों के टोलियों को क्रमवार भेजने के व्यवस्था में गड़बड़ी दिखी.
  • इसके अलावा कर्मियों को भेजने के लिए वाहन क्रम में नही खड़े थे.
  • मतदानकर्मियों को अपने वाहन खोजने में खासी मुश्किल हुई.
  • सबसे ज्यादा दिक्कत पीने के पानी को लेकर रही. धूप और गर्मी से परेशान कार्मिक पानी के लिए तरसते नजर आए.
    कुशीनगर में 19 मई को मतदान.

कोई व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है. सेक्टर मैजिस्ट्रेट और जोनल मैजिस्ट्रेट को ढूढ़ने में मुश्किल हो रही है. पोलिंग बूथ तक ले जाने वाले वाहनों की सटीक जानकारी नहीं दी गई. साथ ही माईक की भी व्यवस्था नहीं है जिससे सूचना को सुना जा सके.
- संतोष कुमार, मतदान कर्मी

समय से पुलिस पार्टियां रवाना होने लगी हैं. मतदान के दिन के लिए पर्याप्त फोर्स आ चुकी है. कंट्रोल रुम से लेकर अन्य पेट्रोलिंग टीम को व्यवस्थित किया गया है ताकि किसी सूचना को अल्प समय मे हम कवर कर सकें.
- राजीव नारायण मिश्र, एसपी

Intro:INTRO - भीषण गर्मी और भारी अव्यवस्था के बीच कुशीनगर में मतदान कर्मियों की टोलियों का निकलना शुरु हो गया है. उम्मीद है कि देर शाम तक सारी पार्टियां मतदान केन्द्रों तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा देंगी. रविंद्र नगर स्थित स्टेडियम और बुद्धा पार्क मे अव्यवस्था के बीच कर्मचारी पीने के पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशान दिखे. पुलिस व्यवस्था के बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.


Body:जिले के रविन्द्र नगर मुख्यालय स्थित स्टेडियम और बुद्धा पार्क से मतदान कर्मियों को भेजने की व्यवस्था हुई लेकिन दोंनो ही जगहों पर भारी अव्यवस्था दिखी

मतदान कर्मियों के टोलियों को क्रमवार भेजने के व्यवस्था में गड़बड़ी दिखी, कर्मियों को भेजने के लिए वाहन क्रम में नही खड़े थे. जिसके कारण अपना वाहन खोजने में लोगों को परेशानी हुई.

बाइट - संतोष कुमार, मतदान कर्मचारी

काफी संख्या में लोग पीने के पानी के लिए परेशान थे, ड्यूटी भेजे जा रहे दोनो स्थानों पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था थी ही नही.व्यवस्था से परेशान रोजा रखे कर्मचारी अमीरुद्दीन ने कहा कि रमजान के महीने में ईश्वर और प्रशासन दोनो ही आजमाइश ल रहा है.
बाइट - अमीरुद्दीन, मतदान कर्मचारी

स्टेडियम के बाहर बने शौचालय के ऊपर रखे टँकी से गिरते हुए पानी को बोतल में भरते नजर आए कर्मचारी

वहीं पुलिस व्यवस्था के बारे में जिले के एसपी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि समय से पुलिस पार्टियाँ रवाना होने लगी हैं. कल मतदान के दिन फोर्स पर्याप्त आ चुकी है, कंट्रोल रुम से लेकर अन्य पेट्रोलिंग टीम को व्यवस्थित किया गया है ताकि किसी सूचना को अलप समय मे हम कवर कर सकें.

बाइट - राजीव नारायण मिश्र, एसपी , कुशीनगर


Conclusion:अंतिम चरण के लिए मतदान कल यानी 19 मई को होना है इसके दृष्टिकोण से लगभग डेढ़ बजे से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का कार्यक्रम शुरु हो सका, अव्यवस्था के सवाल पर कोई बोलने को तैयार नही था लेकिन समय बीतने के साथ अव्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टीयों रवाना होना शुरु हो पाया.

पीटूसी - सूर्य प्रकाश राय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.