कुशीनगर : शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना पटहेरवा की पडरौना पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त राजन पाण्डेय तैतरिया थाना बिजयपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) का रहने वाला है. अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार राज्य में लूट, हत्या व चोरी की घटना करते हैं.
इसके बाद लूटे व चोरी के माल को अलग-अलग स्वर्ण व्यापारियों को बेचते थे. 6 जून की रात्रि में व्यवसायी के पास माल को बेचने के लिए आया था. वहां दोनों के बीच रुपये को लेकर विवाद हो गया. इसी आक्रोश में आकर अभियुक्त द्वारा स्वर्ण व्यवसायी जयराम वर्मा की हत्या कर दिया गया. जनपद के पटहरेवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर कोठी में छह जून को एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. इस घटना की सूचना पर पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कस्बे में जमकर धरना-प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. पुलिस ने कहा था जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. जिसे शुक्रवार को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि देवरिया जनपद के रामगुलाम टोला निवासी स्वर्ण व्यापारी जयराम वर्मा (50) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसकी सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में जुटकर घटना के पर्दाफाश की मांग की थी. मामले की जानकारी पर एएसपी रितेश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का भरोसा दिया था.
यह भी पढ़ें-मेरठ में शादी कराने के नाम पर फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़
पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल नं0 UP 52 Y 429 व 27 अंगूठी, 22 विछिया, 42 पायल का घूंघरू, 1 मंगल सूत्र, 32 नाक की कील के साथ एक विजिटिंग कार्ड MK ज्वैलर्स नाम से और 1637 रूपये के साथ व्यवसायी की हत्या में प्रयोग चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप