कुशीनगर: जिले में रविवार को कप्तानगंज इलाके के किसानों ने दिवाली न मनाकर तहसील कप्तानगंज पर धरना देने का एलान किया है. किसानों के धरना प्रदर्शन से प्रसाशन के हाथ पांव फूल हुए हैं. किसानों के एलान के बाद सपा नेताओं ने भी दीवाली न मनाकर उनके साथ रहने की बात कही. किसानों ने कनोडिया चीनी मिल पर बकाए गन्ना मूल्यों के भुकतान न होने से नाराज होकर धरना देने का एलान किया है. जिले में लागू धारा 144 के कारण प्रशासन ने धरने की अनुमति नहीं दी है. इस मामले में सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए जिला प्रशासन और उप जिलाधिकारी कप्तानगंज पर गंभीर आरोप लगाया है.
सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे व इलाके के किसान नेता कहे जाने वाले राधेश्याम सिंह ने दीवाली न मानकर किसानों के साथ धरना देने का एलान किया है. सोमवार को राधेश्याम सिंह तहसील कप्तानगंज के कार्यालय पर किसानों के साथ पहुंच कर धरना दिया. किसान सरकार के कप्तानगंज चीनी मिल पर बकाया 44 करोड़ रुपये न दिलाए जाने से नाराज हैं.
इसे भी पढ़े-पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह पर लगा पिटाई का आरोप, BJP विधायक बोले-हमारी सरकार में नहीं चलेगी गुंडागर्दी
त्योहारों को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस संदर्भ में पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन उन पर फर्जी मुकदमे कर किसानों की उठने वाली आवाज और आंदोलन को दबाना चाहता है. जिला प्रशासन जिले में लागू धारा 144 का हवाला दे रहा है तो आखिर भाजपा के नेताओं को जगह-जगह कार्यक्रम और सभाएं करने की अनुमति कैसे मिल रही है?. इतना ही नहीं उन कार्यक्रमों में एसडीएम की मौजूदगी भी रह रही है. क्या भारत के संविधान में या कुशीनगर जिले में नियम कानून सिर्फ विपक्ष और राधेश्याम सिंह के लिए हैं? जिस पुलिस के डंडों से जिला प्रशासन मुझे डराना चाहता है तो साफ कह दूं कि उनके राजनीतिक जन्म का कारण ही आंदोलन है. वे किसानों के साथ आंदोलन करेंगे.
यह भी पढ़े-सिगरा स्टेडियम में दीपावली के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव का हुआ आयोजन