कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली के सिकटिया गांव के रहने वाले राधेश्याम शर्मा का शव गुरुवार सुबह सड़क किनारे पाया गया. उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. छानबीन के क्रम में पुलिस ने घटना के पीछे जमीनी विवाद का कारण बताया है.
जिले के सिकटिया गांव में पत्रकार राधेश्याम का शव सड़क किनारे मिला. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली पुलिस के साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू हुई.
ये भी पढ़ें- बुलंदशहर सड़क हादसा: सीएम योगी ने दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का किया एलान
मृतक के परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल छानबीन करते हुए एक नामजद को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. मृत पत्रकार एक दैनिक अखबार से पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े हुए थे. वह इसके साथ ही गांव के पास ही एक निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य भी करते थे.
डॉग स्क्वायड की मदद से जब छानबीन की गई तो एक एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया. दूसरे नामजद अभियुक्त के घर से खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं, लेकिन वह फरार है. उसको पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
विनोद कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक