ETV Bharat / state

कुशीनगर: जमीनी विवाद में पत्रकार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - कुशीनगर पत्रकार की हत्या

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को एक पत्रकार का शव गांव में सड़क किनारे पाया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने छानबीन शुरू की, जिसके बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर पत्रकार की हत्या की गई.

मृत पत्रकार.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 1:16 PM IST

कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली के सिकटिया गांव के रहने वाले राधेश्याम शर्मा का शव गुरुवार सुबह सड़क किनारे पाया गया. उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. छानबीन के क्रम में पुलिस ने घटना के पीछे जमीनी विवाद का कारण बताया है.

जमीन विवाद में पत्रकार की हत्या.

जिले के सिकटिया गांव में पत्रकार राधेश्याम का शव सड़क किनारे मिला. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली पुलिस के साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू हुई.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर सड़क हादसा: सीएम योगी ने दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का किया एलान

मृतक के परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल छानबीन करते हुए एक नामजद को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. मृत पत्रकार एक दैनिक अखबार से पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े हुए थे. वह इसके साथ ही गांव के पास ही एक निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य भी करते थे.

डॉग स्क्वायड की मदद से जब छानबीन की गई तो एक एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया. दूसरे नामजद अभियुक्त के घर से खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं, लेकिन वह फरार है. उसको पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
विनोद कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक

कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली के सिकटिया गांव के रहने वाले राधेश्याम शर्मा का शव गुरुवार सुबह सड़क किनारे पाया गया. उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. छानबीन के क्रम में पुलिस ने घटना के पीछे जमीनी विवाद का कारण बताया है.

जमीन विवाद में पत्रकार की हत्या.

जिले के सिकटिया गांव में पत्रकार राधेश्याम का शव सड़क किनारे मिला. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो गई. सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली पुलिस के साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू हुई.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर सड़क हादसा: सीएम योगी ने दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का किया एलान

मृतक के परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल छानबीन करते हुए एक नामजद को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. मृत पत्रकार एक दैनिक अखबार से पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े हुए थे. वह इसके साथ ही गांव के पास ही एक निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य भी करते थे.

डॉग स्क्वायड की मदद से जब छानबीन की गई तो एक एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया. दूसरे नामजद अभियुक्त के घर से खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं, लेकिन वह फरार है. उसको पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
विनोद कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक

Intro:ध्यान दें विसुअल और पूरी खबर रैप से ही जा रही है

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार की सुबह गाँव के एक विवाद को लेकर एक पत्रकार की निर्ममता से हत्या कर दी गयी. हाटा कोतवाली के सिकटिया गांव के रहने वाले राधेश्याम शर्मा की गुरुवार सुबह सड़क किनारे मृत पाए गए थे, उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, स्व. उक्त पत्रकार एक दैनिक अखबार से पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े हुए थे और साथ ही गाँव के पास ही एक निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य भी करते थे. छानबीन के क्रम में पुलिस ने घटना के पीछे जमीनी विवाद का कारण बताया है

घटना के कुछ घण्टे बाद डेड बॉडी सड़क किनारे झाड़ियों के बीच देखे जाने के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई । सूचना के मुताबिक घटना उस समय घटित की गयी जब राधेश्याम सुबह विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रहे थे।



Body:सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली पुलिस के साथ ही जिले के पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्र सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे और डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू हुई
मृतक के परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल छानबीन करते हुए एक नामजद को तत्काल हिरासत में ले लिया गयाConclusion:पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक व्यक्ति डॉग स्क्वायड की मदद से जब छानबीन की गयी तो दूसरे नामजद अभियुक्त के घर से खून से सने कपड़े बरामद भी हो गए लेकिन वो फरार हो गया था , उसकी धरपकड़ के लिए टीम काम कर रही है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.