ETV Bharat / state

मोबाइल देखने पर पति ने डांटा, बच्चों को सुलाने के बाद महिला ने कर ली खुदकुशी

कुशीनगर में मोबाइल लेकर पति से हुआ विवाद पत्नी की खुदकुशी (wife suicide) की वजह बन गया. महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया. उनके सोने के बाद जान दे दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 8:36 PM IST

कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र में एक महिला ने पति से मोबाइल के लिए मिली डांट के बाद खुदकुशी कर ली. महिला ने रात में बच्चों के सोने के बाद जान दे दी. महिला के 10 वर्षीय बेटे की गवाही ने पिता की बेगुनाही साबित की. जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोबाइल को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद

बताते हैं कि पीडारी गांव में रविवार शाम गुड्डू (36) का पत्नी सुधा (35 ) से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. गुड्डू ने सुधा को डांट दिया था. इससे आहत सुधा तीनों बच्चों को लेकर कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया. बच्चों को सुलाने के बाद सुधा ने आत्महत्या कर ली. जब दस वर्षिय बेटे का आंख खुली तो उसने मां को फंदे से लटका पाया. शोर मचाने पर बाहर सो रहे परिजन जागे.

कुशीनगर में मोबाइल लेकर पति से हुआ विवाद बना मौत का कारण.
कुशीनगर में मोबाइल लेकर पति से हुआ विवाद बना मौत का कारण.

बच्चों के सिर से उठा मां का साया

परिजनों ने बताया कि गुड्डू पटेल की शादी कसया थानाक्षेत्र स्थित कुरमौटा गांव में 12 वर्ष पूर्व सुधा से हुई थी. सुधा और गुड्डू के तीन बच्चे हैं. जिसमे सन्नी (10), संजना(07) और अंकुश (5) हैं। गुड्डू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. गुड्डू तीन भाई हैं, सभी अलग-अलग रहते हैं. बड़ा बेटा सन्नी कक्षा दो में पढ़ता है. उसी स्कूल में उसकी बहन संजना कक्षा एक की छात्रा है. मां की मौत से तीनों उदास दिखे.

बेटे की गवाही ने पिता बेगुनाही साबित का

10 वर्षीय सन्नी ने बताया कि मम्मी पापा से झगड़ा करा चली गईं. पापा ने मोबाइल के लिए मम्मी को डांटा था. उन्होंने मोबाइल भी तोड़ दिया. इसी दौरान डंडे से पापा के सिर पर मारकर घर से बाहर कर दिया. फिर हम तीनों को कमरे में बंद कर सुला दिया. रात में जब जगा तो देखा कि मां ने आत्महत्या कर ली थी. पूरे मामले पर रामकोला थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पति-पत्नी में मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. पत्नी ने उसी आवेश में खुदखुशी कर ली. दस वर्षीय बेटे ने पूरा घटनाक्रम बताया है. मृतका के मायकेवाले भी आए थे.

यह भी पढ़ें : UP Road Accident: कुशीनगर में आबकारी सिपाही और आगरा में मां-बेटे की मौत

यह भी पढ़ें : परिजनों ने बाइक नहीं दिलाई तो युवक ने की आत्महत्या, दादा के ब्रह्मभोज के लिए दुबई से आया था घर

कुशीनगर: रामकोला थानाक्षेत्र में एक महिला ने पति से मोबाइल के लिए मिली डांट के बाद खुदकुशी कर ली. महिला ने रात में बच्चों के सोने के बाद जान दे दी. महिला के 10 वर्षीय बेटे की गवाही ने पिता की बेगुनाही साबित की. जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोबाइल को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद

बताते हैं कि पीडारी गांव में रविवार शाम गुड्डू (36) का पत्नी सुधा (35 ) से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. गुड्डू ने सुधा को डांट दिया था. इससे आहत सुधा तीनों बच्चों को लेकर कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया. बच्चों को सुलाने के बाद सुधा ने आत्महत्या कर ली. जब दस वर्षिय बेटे का आंख खुली तो उसने मां को फंदे से लटका पाया. शोर मचाने पर बाहर सो रहे परिजन जागे.

कुशीनगर में मोबाइल लेकर पति से हुआ विवाद बना मौत का कारण.
कुशीनगर में मोबाइल लेकर पति से हुआ विवाद बना मौत का कारण.

बच्चों के सिर से उठा मां का साया

परिजनों ने बताया कि गुड्डू पटेल की शादी कसया थानाक्षेत्र स्थित कुरमौटा गांव में 12 वर्ष पूर्व सुधा से हुई थी. सुधा और गुड्डू के तीन बच्चे हैं. जिसमे सन्नी (10), संजना(07) और अंकुश (5) हैं। गुड्डू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. गुड्डू तीन भाई हैं, सभी अलग-अलग रहते हैं. बड़ा बेटा सन्नी कक्षा दो में पढ़ता है. उसी स्कूल में उसकी बहन संजना कक्षा एक की छात्रा है. मां की मौत से तीनों उदास दिखे.

बेटे की गवाही ने पिता बेगुनाही साबित का

10 वर्षीय सन्नी ने बताया कि मम्मी पापा से झगड़ा करा चली गईं. पापा ने मोबाइल के लिए मम्मी को डांटा था. उन्होंने मोबाइल भी तोड़ दिया. इसी दौरान डंडे से पापा के सिर पर मारकर घर से बाहर कर दिया. फिर हम तीनों को कमरे में बंद कर सुला दिया. रात में जब जगा तो देखा कि मां ने आत्महत्या कर ली थी. पूरे मामले पर रामकोला थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पति-पत्नी में मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. पत्नी ने उसी आवेश में खुदखुशी कर ली. दस वर्षीय बेटे ने पूरा घटनाक्रम बताया है. मृतका के मायकेवाले भी आए थे.

यह भी पढ़ें : UP Road Accident: कुशीनगर में आबकारी सिपाही और आगरा में मां-बेटे की मौत

यह भी पढ़ें : परिजनों ने बाइक नहीं दिलाई तो युवक ने की आत्महत्या, दादा के ब्रह्मभोज के लिए दुबई से आया था घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.