ETV Bharat / state

सरकार के आदेशों को दरकिनार कर विद्यालय परिसर में लगी होलिका - प्राथामिक विद्यालय में लगी होलिका

होली की तैयारियां शुरू हो चुकी है, लेकिन इस त्योहार के लिए कुशीनगर में लोग सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

होलिका दहन की तैयारी.
होलिका दहन की तैयारी.
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:07 PM IST

कुशीनगर: जिले के रामकोला विकासखण्ड के सपहां हुड़वा शुक्ल टोले पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में होलिका लगाई गई है. हालांकि कई वर्षों से उसी स्थान पर सम्मत जलाने "होलिका दहन " का कार्यक्रम होता हैं. इस बार परिसर की चारदीवारी होने के बाद वह स्थान परिसर में है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होना भी एक वजह बताई जा रही है.

सरकार ने किसी भी सरकारी विद्यालयों परिषर में निजी या धर्मिक अनुष्ठान पर रोक के लिए सख्त आदेश दिए हैं. वहीं धर्म के नाम पर लोगों ने सारे आदेशों को ही ताक पर रख विद्यालय परिसर में ही होलिका लगा दिया लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

प्रभारी प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार सिंह ने Etv भारत को बताया कि दुर्घटना के करण छुट्टी पर थे. उनकी अनुपस्थिति में ग्रामीणों द्वारा सम्मत "होलिका" लगा दी गई. मामला धर्म से जुड़ा होने पर उन्हें रोका भी नहीं जा सका. क्योकि कई वर्षों से लोग यहीं सम्मत जलाने "होलिका दहन" का कार्यक्रम करते रहे हैं. शनिवार को छुट्टी से लौटा हूं और सम्बन्धित बी.आर.सी. कार्यालय को मामले की जानकारी दिया हूं.

कुशीनगर: जिले के रामकोला विकासखण्ड के सपहां हुड़वा शुक्ल टोले पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में होलिका लगाई गई है. हालांकि कई वर्षों से उसी स्थान पर सम्मत जलाने "होलिका दहन " का कार्यक्रम होता हैं. इस बार परिसर की चारदीवारी होने के बाद वह स्थान परिसर में है. कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होना भी एक वजह बताई जा रही है.

सरकार ने किसी भी सरकारी विद्यालयों परिषर में निजी या धर्मिक अनुष्ठान पर रोक के लिए सख्त आदेश दिए हैं. वहीं धर्म के नाम पर लोगों ने सारे आदेशों को ही ताक पर रख विद्यालय परिसर में ही होलिका लगा दिया लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

प्रभारी प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार सिंह ने Etv भारत को बताया कि दुर्घटना के करण छुट्टी पर थे. उनकी अनुपस्थिति में ग्रामीणों द्वारा सम्मत "होलिका" लगा दी गई. मामला धर्म से जुड़ा होने पर उन्हें रोका भी नहीं जा सका. क्योकि कई वर्षों से लोग यहीं सम्मत जलाने "होलिका दहन" का कार्यक्रम करते रहे हैं. शनिवार को छुट्टी से लौटा हूं और सम्बन्धित बी.आर.सी. कार्यालय को मामले की जानकारी दिया हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.