कुशीनगर: जिले के दुदही क्षेत्र में बाढ़ के सम्भावित खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. 7.900 किलो मीटर लंबे अमवा खास बांध पर लगातार पानी बढ़ने से तेजी से कटान हो रहा है, जिसे देखते हुए क्षेत्र में चार थानों की फोर्स के साथ पीएसी की बढ़ा दी गई है. वहीं इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुटा हुआ है.
बाढ़ में बहा पेड़-
- क्षेत्र में लगातार बाढ़ का पानी बढ़ रहा है.
- पानी बढ़ने से तेज कटान हो रहा है.
- पानी के तेज बहाव से सब कुछ बहता जा रहा है.
- सालों से लगे पेड़ भी जमीन से उखड़ कर पानी में बह रहे हैं.
- जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
- एनडीआरएफ की टीम भी क्षेत्र में पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: बाढ़ से बेहाल चंदुलीतीर गांव, डूबे खेत-खलिहान-घर