ETV Bharat / state

कुशीनगर: कोरोना की जांच करने गयी टीम पर हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार - कुशीनगर में स्वास्थ्य टीम पर हमला

कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र में संक्रमित मिले मां-बेटे के गांव में अन्य लोगों के सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में कई स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. जान बचाकर भागे स्वास्थ्य कर्मियों ने थाने पर इसकी सूचना दी, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है.

Kushinagar news
Kushinagar news
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:14 PM IST

कुशीनगर: जिले में पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में मां-बेटा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को अन्य नजदीकियों की सैंपलिंग के लिए पहुंचे स्वास्थ्य टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. हमले की चपेट में आए स्वास्थ्य कर्मियों को मौके से भागकर जान बचानी पड़ी. भागकर गांव से बाहर निकले कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर सूचना दी. एसपी ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है.

पहले से ही इकट्ठा लोग अचानक हो गए हमलावर

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पगरा पड़री गांव के दो लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में अन्य लोगों का सैम्पल लेने गई थी. इसी बीच संक्रमितों के घर के पास इकट्ठा कुछ लोग अचानक हमलावर हो गए और स्वास्थ्य कर्मियों पर लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर चलाने लगे. मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा कुछ कर्मी चोटिल हो गए.

10 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है केस

इस सबंध में सीएचसी प्रभारी अधीक्षक तमकुही डॉ. अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोविड- 19 टीम पर हमला करने की पहली घटना है, स्वास्थ्य कर्मी डरे सहमे से हैं. उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत करा दिया गया है. एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की तहरीर के आधार पर दस आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. सूचना पर तत्काल घटनास्थल से छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

कुशीनगर: जिले में पटहेरवा थानाक्षेत्र के एक गांव में मां-बेटा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को अन्य नजदीकियों की सैंपलिंग के लिए पहुंचे स्वास्थ्य टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. हमले की चपेट में आए स्वास्थ्य कर्मियों को मौके से भागकर जान बचानी पड़ी. भागकर गांव से बाहर निकले कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर सूचना दी. एसपी ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया है.

पहले से ही इकट्ठा लोग अचानक हो गए हमलावर

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पगरा पड़री गांव के दो लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में अन्य लोगों का सैम्पल लेने गई थी. इसी बीच संक्रमितों के घर के पास इकट्ठा कुछ लोग अचानक हमलावर हो गए और स्वास्थ्य कर्मियों पर लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर चलाने लगे. मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा कुछ कर्मी चोटिल हो गए.

10 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है केस

इस सबंध में सीएचसी प्रभारी अधीक्षक तमकुही डॉ. अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोविड- 19 टीम पर हमला करने की पहली घटना है, स्वास्थ्य कर्मी डरे सहमे से हैं. उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत करा दिया गया है. एसपी बिनोद कुमार मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की तहरीर के आधार पर दस आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. सूचना पर तत्काल घटनास्थल से छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.