कुशीनगर: भाजपा के गोरखपुर क्षेत्रीय संगठन के पदाधिकारियों की मंगलवार को जारी हुई सूची में कुशीनगर का पलड़ा भारी रहा. संगठन के विभिन्न पदों पर जिले के तीन नेताओं और आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े एक पत्रकार को महत्वपूर्ण पद प्राप्त हुआ है, पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं द्वारा नामित पदाधिकारियों को बधाई देने का क्रम जारी है.
पदाधिकारियों की हुई घोषणा
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह द्वारा सोमवार रात अपने क्षेत्रीय संगठन के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई. 31 सदस्यीय क्षेत्रीय पदाधिकारियों की सूची में कुशीनगर जिले से चार लोगों को स्थान प्राप्त हुआ है. पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पीएन पाठक को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, मोहन चौहान को क्षेत्रीय मंत्री, सत्येन्द्र मिश्र को क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री का पदभार सौंपा गया है. एक दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार और आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े रहे डॉ. बच्चा पाण्डेय 'नवीन' को क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है.
कुशीनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि हमें पूर्ण रुप से विश्वास है कि नई क्षेत्रीय कार्यसमिति भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रेमचन्द मिश्र ने कुशीनगर से जुड़े पीएन पाठक, डॉ. बच्चा पाण्डेय 'नवीन', मोहन चौहान और सत्येन्द्र मिश्र को बधाई भी दी.
अन्य ने भी दी बधाई
जिले से चार लोगों को क्षेत्रीय कार्यसमिति में शामिल होने पर सन्तोष दत्त राय, राणा प्रताप राव, विवेकानन्द पाण्डेय, अजय राय, अवधेश प्रताप सिंह, विजय शुक्ल, रमेश सिंह, जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, बलिराम यादव, रामगोपाल गुप्ता, रामसागर कुशवाहा, विश्वरंजन कुमार आनन्द, अशोक यादव भीखम प्रसाद ने नामित पदाधिकारियों को बधाई दी.