कुशीनगर: जनपद के पड़रौना नगर में संचालित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (St. Xavier Senior Secondary School) में 11 की छात्रा ने टॉप फ्लोर से छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. नगर के एक प्राइवेट अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद सीधे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. छात्रा के छलांग लगाने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा जारी है.
जानकारी के मुताबिक, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पडरौना की छात्रा गरिमा चतुर्वेदी बुधवार को अर्धवार्षिक परीक्षा के भौतिक विज्ञान का पेपर देने पहुंची थी. परीक्षा देने के बाद कॉपी जमा करके वह छत पर चली गई और वहां से छलांग लगा दी, जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जबकि स्कूल प्रशासन ने प्राथमिक रूप से छात्रा को लेकर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने बिना देरी किए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.
एसएचओ पड़रौना राज प्रकाश सिंह ने बताया कि छात्रा के कूदने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक रूप से इलाज के लिए भेजा गया, जिसके बाद स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब जांच किया गया तो पता चला की छात्रा परीक्षा दे रही और क्लास रूम से अचानक कॉपी छोड़कर सीढ़ियों से अकेली ही ऊपर जा रही है. उसके परिजन अभी इलाज के लिए गोरखपुर है. इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई. एक टीम यहां से भेजी गई है ताकि उससे उसकी मानसिक स्थिति के बारे में पता किया जा सके, जिसके बाद ही कारण सामने आ सकेगा.
यह भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड से लड़कियों को लेना होगा सबक, अंधविश्वास नहीं सजगता जरूरी