कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड में आज बुधवार को प्रशासन के प्रयास के बाद शवों का अंतिम संस्कार हो सका है. परिजनों के साथ गांव के काफी लोग इस दौरान मौजूद रहे. इस घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. गांव के लोग मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे. बता दें कि मामले में गांव के ही आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पायी है.
क्या था मामला
तरयासुजान थाना क्षेत्र के परसौनी बुजुर्ग के सियरहां टोले पर सोमवार देर रात पति-पत्नी की हत्या हो गयी थी. मृतक गांव में ही घटित दो हत्याओं के मामलों में बतौर गवाह चिन्हित था. घटनाक्रम में गांव के ही एक मनबढ़ टाइप के पुराने अपराधी की संलिप्तता भी उजागर हुई है. कुछ समय पहले जेल से आया व्यक्ति खुलेआम घूमकर मृतक सहित पांच अन्य लोगों की हत्या करने की बात कर रहा था.
पुलिस की विफलता
दोहरे हत्याकांड में आरोपी मनबढ़ टाइप का अपराधी रमाशंकर राजभर दो हत्या के प्रयास जैसे मामलों में जेल में था. लोगों ने बताया कि जेल से आने के बाद से ही वह गांव के 5 लोगों की हत्या करने की बात घूम घूम कर कह रहा था. दो दिनों पूर्व ही मृतक बुधन की लिखित सूचना पर पुलिस ने मामले को गंभीर न समझते हुए धारा 151 के तहत कार्रवाई की. छूटने के बाद ही उसने उसी रात बुधन और उसकी पत्नी की हत्या कर दी. दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देने के बाद फरार हुआ नामजद अभियुक्त रमाशंकर अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है, जबकि एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगा रखी हैं. गांव के लोगों ने बताया कि अपराध करने के बाद से ही वह सीमावर्ती बिहार प्रांत की सीमा में कहीं जाकर छुप गया है.
एसडीएम तमकुहीराज एआर फारूकी ने मौके पर बताया कि परिवार के लोगों के बीच घटनाक्रम को लेकर आक्रोश था. उनकी मांगों को शासन को भेजने की बात कही गई है. इसके बाद दोनों शवों का अंतिम संस्कार शान्तिपूर्ण तरीके से कराया गया.