कुशीनगरः जिले की हाटा पुलिस ने एक फाइनेंशियल कंपनी के बैनर तले चल रहे बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है. स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर की गई कार्रवाई में पांच लोग पकड़े गए हैं. इनके पास से लगभग 3.50 लाख रुपये और फर्जीवाड़े से जुड़ा काफी सामान बरामद किया गया. जिले के एसपी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी.
छह महीने में रुपये तीन गुने का देते थे लालच
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्त फाइनेंस कंपनी बनाकर फर्जी तरीके से लोगों से पैसा जमा कराते थे. लोगों को लालच दिया जाता था कि छह महीने में उनकी जमा राशि तीन गुना हो जाएगी. ग्राहकों से और लोगों को जोड़ने की बात कहते हुए कहा जाता था कि यदि आप और लोगों को जुड़वाएंगे तो और पैसा मिलेगा. बाद में समय पूरा होने पर अंतिम भुगतान करने में आनाकानी की जाती थी.
मिलकर की कार्रवाई
जिले की हाटा कोतवाली पुलिस के साथ-साथ स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. क्षेत्र के भड़कुलवा चौराहा के पास एनएच 28 के पास से पहले से नामजद पांच अभियुक्तों को पुलिस ने पूरी छानबीन के बाद पकड़ा और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.
ये हुए गिरफ्तार
1. सोनू केसरवानी निवासी वार्ड न. 3 जवाहर नगर कस्बा कसया, थाना कसया जनपद कुशीनगर
2. विश्वजीत शर्मा देवतहा थाना कोतवाली हाटा, कुशीनगर
3. रामनाथ शर्मा विशुनपुर ठूठी थाना कोतवाली हाटा, कुशीनगर
4. सुदर्शन विशुनपुर ठूठी थाना को. हाटा जनपद कुशीनगर
5. भास्कर रवि साकिन श्रीनिवासनगर त्रिवानईकोईल थाना स्टेरंगम जिला तिरची तमिलनाडू (वर्तमान पता-ग्राम नौतन हथियागढ थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया)
यह सामान बरामद
एसपी विनोद कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह की संयुक्त उपस्थिति में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में फर्जी तरीके से एक फाइनेंशियल कंपनी बनाकर यह लोग जनता के बीच अपना फर्जी कारोबार चला रहे थे. एसपी ने बताया कि इनके पास से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और दो कार बरामद हुई हैं.