कुशीनगर: जिले के चर्चित सपा नेता और अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री रहे राधेश्याम सिंह के भाई ने शनिवार को खुद को गोली मार ली. पुलिस के अनुसार मृतक घनश्याम सिंह ने बिस्तर पर लेटे-लेटे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूर्व राज्यमंत्री के भाई ने खुद को मारी गोली
- पूरा मामला रामकोला थाना क्षेत्र के देवरिया बाबू गांव का है, जहां सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के भाई ने आत्महत्या कर ली.
- पुलिस सूचना पाकर जब तक पहुंचती उसके पहले ही आग की तरह फैली इस खबर को सुनकर काफी लोग उनके आवास पर पहुंच गए.
- पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाले पूर्व मंत्री के भाई घनश्याम सिंह घटना के समय अपने मकान में अकेले थे.
- पत्नी इकलौती बेटी से मिलने नोएडा गई हुई थी और बेटा रात में ही गोरखपुर चला गया था.
- पुलिस की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
सुबह दरवाजा नहीं खुल रहा था. जब नौकर और बेटा दरवाजा तोड़कर अंदर गया, तो देखा कि घनश्याम ने अपनी निजी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-गौरव बंशवाल, एएसपी, कुशीनगर