कुशीनगर: सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह पर NHAI के सुपरवाइजर के साथ पिटाई का आरोप लगा है. हाटा थानाक्षेत्र के नगरपालिका हाटा स्थित नेशनल हाइवे 28 पर रोड मार्किंग के कार्य करने के दौरान सुपरवाइजर और उनके सहकर्मियों के साथ पूर्व मंत्री पर मारपीट का आरोप लगा है. गुरुवार की देर शाम पीड़ित ने हाटा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं.
अपनी सफाई में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि मेरे पूजा स्थल पीपल वृक्ष के चबूतरे पर यह व्यक्ति बैठा था. जब इसे हटने को कहा गया तो वह मुझसे उलझ गया. घर के सामने स्थित पीपल के पेड़ में मेरी अटूट आस्था है जिसका अपमान मुझे बर्दाश्त नहीं.
सपा सरकार में मंत्री रहे राधेश्याम सिंह पर गुरुवार की शाम NHAI के सुपरवाइजर राजू अग्निहोत्री ने मारपीट का आरोप लगाया हैं. हाटा कोतवाली में पीड़ित ने तहरीर देते हुए बताया कि हाटा नगर हाईवे पर स्थित पूर्व मंत्री के आवास के सामने NHAI के रोड मार्किंग का कार्य करवाया जा रहा था. उसी दौरान पूर्व मंत्री और सपा नेता आवास से बाहर आये और अपने आवास के बाहर मार्क करने की बात कहि. सुपरवाइजर ने बिना अधिकारियों के अनुमति से NHAI को छोड़ किसी के निजी स्थान पर मार्किंग न करने की बात कही. आरोप है कि सुपरवाइजर द्वारा मना करने पर गुस्साए सपा नेता ने गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दिए. सपा के पूर्व मंत्री और उनके ड्राइवर के साथ गनर पर मारपीट का आरोप लगा है.
NHAI में प्लांट और मशीनरी के इंचार्ज हितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रोड मार्किंग के काम के दौरान पूर्व मंत्री द्वारा कर्मचारियों से मारपीट की गई. वहीं, सुपरवाइजर को जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसकी सूचना हाटा कोतवाली को लिखित रूप से दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं.
सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने अपनी सफाई में बताया कल वे क्षेत्र से लौटे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि घर के सामने लगे पीपल के पेड़ जिसकी वे पूजा करते हैं. उसी के चबूतरे पर एक युवक जूता पहन बैठा था. मेरे ड्राइवर ने जब उस व्यक्ति को उतरने के लिए कहा तो वह हमसे उलझ गया. मामले के बाद मेरे ड्राइवर ने पुलिस में तहरीर दी हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से दो तहरीर हैं और दोनों अलग है. आरोप लग रहा है कि ये सब भाजपा नेताओं के इशारे पर हो रहा है.
गौरतलब है कि NHAI के कर्मचारियों से मारपीट के मामले पर विधानसभा हाटा विधायक मोहन वर्मा ने सख्त चेतावनी दी हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में किसी की गुंडई नहीं चलेगी. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की है. पूर्व मंत्री द्वारा NHAI के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में जो भी दोषी रहेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढें- खबर का असरः सहारनपुर बवाल के आरोपियों की पिटाई के वायरल वीडियो की जांच के आदेश