कुशीनगरः जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा सोमवार को खड्डा तहसील पहुंचे. उन्होंने जिले से गुजरने वाली नदियों के बढ़ते जलस्तर से हो रहे कटान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बंधे की मजबूती को बनाये रखने को लेकर भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. गौरतलब है कि बड़ी गंडक नदी (नारायणी नदी) में बढ़ते जलस्तर से तेजी से कटान हो रहा है.
दरअसल, कुशीनगर के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने क्षेत्र के मदनपुर भेड़ियारी के छितौनी तटबंध का जायजा लिया. उन्होंने बड़ी गंडक नदी के पास 5.1 किलोमीटर के ठोकर नंबर 3 तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्य और नगर आपूर्ति मंत्री ने नदी से हो रहे कटान को रोकने के लिए लगाए गए पर्क्यूपाइन की स्थिति का भी जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कटान रोकने के लिए व्यापक प्रपोजल बनाकर शासन को भेजने का निर्देश दिया. मंत्री बाढ़ के दृष्टिगत कटान रोधी एवं बचाव कार्य हेतु अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को आवश्यक निर्देश दिए. बता दें कि नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण शवदाह गृह स्थल के पास सामुदायिक शौचालय कटान में बह गया था. मंत्री ने इसका भी निरीक्षण किया.
इसके बाद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मदनपुर सुकरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में भी हिस्सा लेने पहुंचे. राशन कार्ड में नए पत्रों को नहीं जोड़े जाने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी को शीघ्र कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान मंत्री ने चौपाल में वृद्धा पेंशन योजना, उज्जवला कनेक्शन समेत कई सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार निराश्रित गौवंश का संरक्षण करेगी, प्रदेश भर में चलेगा अभियान