कुशीनगर: जिले के दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत विशुनपुर बरियापट्टी के टोला बहपुरवां में रविवार को देर शाम खाना खाने के बाद एक ही परिवार के पांच लोग गम्भीर बीमार हो गये. सभी को इलाज के लिए दुदही सीचसी में भर्ती कराया गया है. डॉ. ए.के. पाण्डेय ने बताया है कि सभी लोग खतरे से बाहर है.
क्या है पूरा मामला
- कई दिन से रखे हुए रिफाइंड से पूड़ी-सब्जी बनाकर परिवार के लोग खा लिए थे.
- खाना खाने के कुछ देर बाद ही सभी की हालत बिगड़ गई.
- बीमार पड़ने वाले लोगों में चंद्रिका यादव (60), रिंकू(25), कुंती (50), तूफानी (18) और मजेश (7) शामिल हैं.
- आसपास के लोगों ने सभी को सीएचसी दुदही में भर्ती कराया.
- इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार आया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट सोमवार 10.30 बजे फ्लोर टेस्ट पर फैसला सुनाएगी