ETV Bharat / state

कुशीनगर: रहस्य बनती जा रही है मुसहरों की मौत - मुसहरों की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बार फिर मुसहरों की असमय मृत्यु चर्चा का विषय बना हुआ है. रहस्यमय बुखार से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

मुसहरों की असमय मृत्यु
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:42 AM IST

कुशीनगर: जनपद के दुदही विकास खण्ड में लागातार हो रही मुसहरों की मृत्यु से हड़कम्प मच गया है. पहले ही इनकी परेशानियां कम नहीं थी, असमय हो रही मुसहरों की मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

कुछ दिन पहले भी हुई थी मृत्यु -
बीते रविवार को जिले के दुदही क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव मे मुसहर जाति से जुड़े कम उम्र के तीन मौत हुई थी. फिर तीन दिन बाद ही गुरुवार को इसी क्षेत्र के सोरहवा गांव में मुसहरों की मृत्यु हो गई. एक महीने में पांच मौतों की सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक अमला यहां हरकत मे आ गया है.

इसे भी पढ़ें - कुशीनगर: रहस्यमय बुखार से एक महीने में पांच की मौत, गांव में लगा चिकित्सकों का कैंप

मुख्यमंत्री योगी ने दी थी प्राथमिकता -
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों में मुसहरों के विकास की प्राथमिकता सबसे ऊपर रखी गयी थी. उन्होंने यह आश्वाशन दिलाया था कि मुसहरों को अब कुपोषण से नहीं जूझना पड़ेगा. लेकिन मुसहरों की असमय हुई मौतों की सूचना के बाद गांव में पहुंची प्रशासनिक टीम खुद विकास का नजारा देख दंग रह गयी. गरीब मुसहरों की बस्ती मे सड़कें तो पक्की हो चुकी हैं लेकिन बहुत से मुसहरों को आज भी छप्पर में ही अपना जीवन काटना पड़ता है, कुछ दिन पहले ही बने शौचालय अस्त व्यस्त नजर आए.

महीने भर में 6 से अधिक मुसहरों की मौत से सनसनी.

ईटीवी से बातचीत में लोगों ने बताया -
परेशानियों के बीच जीवन जीने को मजबूर मुसहर परिवार की सलहन्ती देवी ने बताया कि एक ही छत के नीचे सास, ससुर से लेकर बेटा, बहु और बच्चे सभी रहने को मजबूर हैं, वहीं मौतों का जिक्र करने पर राजेश प्रसाद मुसहर ने बताया कि राशन वितरण की गड़बड़ी के कारण लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं, शरीर टूट जा रहा है फिर अस्पताल जाने पर डॉक्टर रेफर के नाम पर सिर्फ यहां से वहां दौड़ा रहे हैं.

भाजपा विधायक ने कहा -
ईटीवी भारत के जमीनी पड़ताल के बीच ही सोरहवा गांव पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों के सामने भूख की समस्या तो नहीं है, लेकिन मौतों के पीछे कुपोषण और दवा का अभाव हो सकता है. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश सरकार मुसहरों के उत्थान के लिए बहुत सारी योजना बनाते हुए उन्हें क्रियान्वित भी कर रही है.

कुशीनगर: जनपद के दुदही विकास खण्ड में लागातार हो रही मुसहरों की मृत्यु से हड़कम्प मच गया है. पहले ही इनकी परेशानियां कम नहीं थी, असमय हो रही मुसहरों की मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

कुछ दिन पहले भी हुई थी मृत्यु -
बीते रविवार को जिले के दुदही क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव मे मुसहर जाति से जुड़े कम उम्र के तीन मौत हुई थी. फिर तीन दिन बाद ही गुरुवार को इसी क्षेत्र के सोरहवा गांव में मुसहरों की मृत्यु हो गई. एक महीने में पांच मौतों की सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक अमला यहां हरकत मे आ गया है.

इसे भी पढ़ें - कुशीनगर: रहस्यमय बुखार से एक महीने में पांच की मौत, गांव में लगा चिकित्सकों का कैंप

मुख्यमंत्री योगी ने दी थी प्राथमिकता -
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों में मुसहरों के विकास की प्राथमिकता सबसे ऊपर रखी गयी थी. उन्होंने यह आश्वाशन दिलाया था कि मुसहरों को अब कुपोषण से नहीं जूझना पड़ेगा. लेकिन मुसहरों की असमय हुई मौतों की सूचना के बाद गांव में पहुंची प्रशासनिक टीम खुद विकास का नजारा देख दंग रह गयी. गरीब मुसहरों की बस्ती मे सड़कें तो पक्की हो चुकी हैं लेकिन बहुत से मुसहरों को आज भी छप्पर में ही अपना जीवन काटना पड़ता है, कुछ दिन पहले ही बने शौचालय अस्त व्यस्त नजर आए.

महीने भर में 6 से अधिक मुसहरों की मौत से सनसनी.

ईटीवी से बातचीत में लोगों ने बताया -
परेशानियों के बीच जीवन जीने को मजबूर मुसहर परिवार की सलहन्ती देवी ने बताया कि एक ही छत के नीचे सास, ससुर से लेकर बेटा, बहु और बच्चे सभी रहने को मजबूर हैं, वहीं मौतों का जिक्र करने पर राजेश प्रसाद मुसहर ने बताया कि राशन वितरण की गड़बड़ी के कारण लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं, शरीर टूट जा रहा है फिर अस्पताल जाने पर डॉक्टर रेफर के नाम पर सिर्फ यहां से वहां दौड़ा रहे हैं.

भाजपा विधायक ने कहा -
ईटीवी भारत के जमीनी पड़ताल के बीच ही सोरहवा गांव पहुंचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों के सामने भूख की समस्या तो नहीं है, लेकिन मौतों के पीछे कुपोषण और दवा का अभाव हो सकता है. उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश सरकार मुसहरों के उत्थान के लिए बहुत सारी योजना बनाते हुए उन्हें क्रियान्वित भी कर रही है.

Intro:Opening P2C

कुशीनगर जिले का दुदही विकास खण्ड क्षेत्र एक बार फिर गरीब मुसहरों के असमय मौत को लेकर चर्चा मे है. पहले रामपुर पट्टी और फिर सोरहवा गाँव मे रहस्यमय बुखार ने आधा दर्जन से अधिक इन गरीबों को अपने आगोश मे ले लिया, सूचना के बाद पूरा प्रशासनिक अमला यहाँ हरकत मे आ गया. जमीनी पड़ताल के बीच गाँव के लोगों ने जहाँ अपनी समस्या गिनायी तो क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने मौतों का कारण कुपोषण और बीमारी बताकर सनसनी मचा दी


Body:vo बीते रविवार को जिले के दुदही क्षेत्र के रामपुर पट्टी गाँव मे मुसहर जाति से जुड़े कम उम्र के तीन मौतों की सूचना और फिर तीन दिन बाद ही गुरुवार को इसी क्षेत्र के सोरहवा गाँव मे एक महीने में पाँच मौतों की सूचना ने सभी को हिलाकर रख दिया.

मौतों की सूचना पाकर पास के ही दलीप नगर चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से एक दिन पूर्व हुए दोनों मृतकों के परिजनों को सहायतार्थ गेंहूँ और चावल दिया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों में मुसहरों के विकास की प्राथमिकता सबसे ऊपर रखी गयी है लेकिन मुसहरों की असमय हुई मौतों की सूचना के बाद गाँव मे पहुँची प्रशासनिक टीम खुद विकास का नजारा देख दंग रह गयी

गरीब मुसहरों की इस बस्ती मे सड़कें तो पक्की बनी दिखी लेकिन बहुतों का आज भी छप्पर में जीवन कटता नजर आया. कुछ दिन पहले बने शौचालय अस्त व्यस्त नजर आए

परेशानियों के बीच जीवन जीने को मजबूर मुसहर परिवार की सलहन्ती देवी ने बताया कि एक ही छत के नीचे सास, ससुर से लेकर बेटा, बहु और बच्चे सभी रहने को मजबूर हैं, वहीं मौतों का ज़िक्र करने पर राजेश प्रसाद मुसहर ने बताया कि राशन वितरण की गड़बड़ी के कारण लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं, शरीर टूट जा रहा है फिर अस्पताल जाने पर डॉक्टर रेफर के नाम पर सिर्फ यहाँ से वहाँ दौड़ा रहे हैं

बाइट - सलहन्ती देवी, मुसहर महिला
बाइट - राजेश प्रसाद मुसहर, पीड़ित ग्रामीण

ईटीवी भारत के जमीनी पड़ताल के बीच ही सोरहवा गाँव पहुँचे क्षेत्रीय भाजपा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा से जब इस बावत बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों के सामने भूख की समस्या तो नही है लेकिन मौतों के पीछे कुपोषण और दवा का अभाव हो सकता है, उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश सरकार मुसहरों के उत्थान के लिए बहुत सारी योजना बनाते हुए उन्हें क्रियान्वित भी कर रही है

बाइट - गंगा सिंह कुशवाहा, भाजपा विधायक, फाजिलनगर


Conclusion:vo मौतों की सूचना सरकारी तंत्र के साथ ही कुछेक सामाजिक संगठनों ने भी अपने हाथ इन गरीबों की तरफ बढाया है लेकिन इसके बाद भी गाँव मे जीवन जीने के कई आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति अभी करना बहुत जरुरी है, क्योंकि सरकार की अपेक्षाओं के विपरीत गाँव की तस्वीर विकास की अलग कहानी कहती नजर आ रही है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.