ETV Bharat / state

कुशीनगर में 32 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, मतगड़ना स्थल पर पुलिस पर पथराव का मामला - प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा

कुशीनगर जिले के नगर पंचायत छितौनी में मतगणना वाले दिन भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हंगामा हुआ था. पुलिस पर पथराव के दौरान एसचओ के सिर में चोट लग गई. इस मामले में पुलिस ने 32 नामजद 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

नगर पंचायत छितौनी
नगर पंचायत छितौनी
author img

By

Published : May 15, 2023, 3:14 PM IST

कुशीनगरः जिले की खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत छितौनी में शनिवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना वाले दिन हंगामा हुआ. यहां भाजपा और निर्दलियाें प्रत्याशियों के समर्थकों ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज की. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एसएचओ को गंभीर चोट आई. वहीं, पुलिस ने मामले में सोमवार को 32 नामजद 250 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

खड्डा थाने के अतिरिक्त निरीक्षक विरेंद्र यादव की तहरीर के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सात सीएलए सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहां मौजूद भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों में विवाद हो गया. इस दौरान मतगणना में गड़बड़ी की अफवाह फैलने पर शांति की अपील कर रहे प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा का भीड़ ने सिर फोड़ दिया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसके अलावा छह से ज्यादा पुलिसवाले चोटिल हुए थे. उग्र भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस को बल प्रयोग कर खदेड़ना पड़ा था. इसके बाद लगभग दो घंटे तक स्थिति विवादित बनी रही थी.

वहीं, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर वीडियो, फुटेज व अन्य तरीके से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गई है.

पढ़ेंः हादसे के बाद लगाया जाम, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल, लाठीचार्ज में कई महिलाएं भी चोटिल

कुशीनगरः जिले की खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत छितौनी में शनिवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना वाले दिन हंगामा हुआ. यहां भाजपा और निर्दलियाें प्रत्याशियों के समर्थकों ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज की. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एसएचओ को गंभीर चोट आई. वहीं, पुलिस ने मामले में सोमवार को 32 नामजद 250 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

खड्डा थाने के अतिरिक्त निरीक्षक विरेंद्र यादव की तहरीर के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सात सीएलए सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहां मौजूद भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों में विवाद हो गया. इस दौरान मतगणना में गड़बड़ी की अफवाह फैलने पर शांति की अपील कर रहे प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित शर्मा का भीड़ ने सिर फोड़ दिया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसके अलावा छह से ज्यादा पुलिसवाले चोटिल हुए थे. उग्र भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस को बल प्रयोग कर खदेड़ना पड़ा था. इसके बाद लगभग दो घंटे तक स्थिति विवादित बनी रही थी.

वहीं, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर वीडियो, फुटेज व अन्य तरीके से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी सहित अन्य वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गई है.

पढ़ेंः हादसे के बाद लगाया जाम, पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल, लाठीचार्ज में कई महिलाएं भी चोटिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.