ETV Bharat / state

लकड़ी चोरी मामले में लपेटे में आईं महिला थानेदार, FIR दर्ज - कुशीनगर पुलिस

यूपी के कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाने में तैनात एसओ विभा पांडेय के खिलाफ लकड़ी चोरी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर हनुमानगंज थाने में ही एसओ विभा पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

हनुमानगंज थाना.
हनुमानगंज थाना.
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:23 PM IST

कुशीनगर: जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीपट्टी निवासी एक व्यक्ति के फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी होने के मामले में संदिग्ध भूमिका को लेकर हनुमानगंज एसओ विभा पांडेय को एसपी ने निलंबित कर दिया है. दुकानदार की शिकायत पर एसपी ने एसओ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है.

दुकान से चोरी हुई थी लकड़ी
मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीपट्टी निवासी चंदन शर्मा लकड़ी का कारोबार करने के साथ फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. कुछ दिन पूर्व उनके फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी हो गई. अपने स्तर से छानबीन करने के बाद लकड़ी चोरी के मामले में चंदन ने हनुमानगंज की एसओ विभा पांडेय की भूमिका पर संदेह जताते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी.

सही पाया गया आरोप
मिली सूचना के मुताबिक पीड़ित ने अपनी शिकायत में दुकान से गायब हुई लकड़ी की बरामदगी के बाद महिला एसओ द्वारा उसे पडरौना स्थित एक आरा मशीन पर चिरवाने के लिए रखवाने की बात कही थी. मौके पर पहुंच उसने अपनी लकड़ी की पहचान कराते हुए इसकी शिकायत एसपी विनोद कुमार सिंह से की. जब जांच में एसओ की भूमिका संदिग्ध मिली तो एसपी विनोद कुमार सिंह ने एसओ को निलंबित कर दिया. साथ ही हनुमानगंज थाने में ही लकड़ी चोरी का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया.

हनुमानगंज के नए थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर और लकड़ी व्यवसाई की तहरीर पर निर्वतमान एसओ विभा पांडेय के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है. आगे विधि अनुसार विवेचना होगी.

कुशीनगर: जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीपट्टी निवासी एक व्यक्ति के फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी होने के मामले में संदिग्ध भूमिका को लेकर हनुमानगंज एसओ विभा पांडेय को एसपी ने निलंबित कर दिया है. दुकानदार की शिकायत पर एसपी ने एसओ की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनके खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है.

दुकान से चोरी हुई थी लकड़ी
मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धरनीपट्टी निवासी चंदन शर्मा लकड़ी का कारोबार करने के साथ फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. कुछ दिन पूर्व उनके फर्नीचर की दुकान से 12 बोटा शीशम की लकड़ी चोरी हो गई. अपने स्तर से छानबीन करने के बाद लकड़ी चोरी के मामले में चंदन ने हनुमानगंज की एसओ विभा पांडेय की भूमिका पर संदेह जताते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी.

सही पाया गया आरोप
मिली सूचना के मुताबिक पीड़ित ने अपनी शिकायत में दुकान से गायब हुई लकड़ी की बरामदगी के बाद महिला एसओ द्वारा उसे पडरौना स्थित एक आरा मशीन पर चिरवाने के लिए रखवाने की बात कही थी. मौके पर पहुंच उसने अपनी लकड़ी की पहचान कराते हुए इसकी शिकायत एसपी विनोद कुमार सिंह से की. जब जांच में एसओ की भूमिका संदिग्ध मिली तो एसपी विनोद कुमार सिंह ने एसओ को निलंबित कर दिया. साथ ही हनुमानगंज थाने में ही लकड़ी चोरी का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया.

हनुमानगंज के नए थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर और लकड़ी व्यवसाई की तहरीर पर निर्वतमान एसओ विभा पांडेय के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है. आगे विधि अनुसार विवेचना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.