कुशीनगरः पडरौना नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट मे आने से महिला पहलवान और बॉक्सर मुस्कान बुरी तरह से घायल हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मुस्कान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुस्कान की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया
जानकारी के मुताबिक, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के रहसू निवासी अरविंद मिश्रा की पुत्री मुस्कान मिश्रा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. मुस्कान महिला पहलवान तथा बॉक्सर भी थी. वह फिटनेस के लिए पडरौना रेलवे स्टेशन के दक्षिण तरफ प्लेटफार्म पर हर दिन की तरह दौड़ लगा रही थी. थावे से कप्तानगंज की तरफ जा रही मालगाड़ी रेलवे ट्रैक के नजदीक थी. इसी दौरान मुस्कान अनियंत्रित होकर मालगाड़ी की चपेट मे आकर ट्रैक पर गिर गई. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंचे जीआरपी पडरौना के उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी एवं अन्य यह जीआरपी के जवान पहुंचे और एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः सट्टे की रंजिश में फायरिंग, हिस्ट्रीशीटर के घायल होने पर समर्थकों का थाने पर हंगामा