कुशीनगर: 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में भारत को मिली जीत का जश्न पूरा देश मनाता है. इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाने के लिए जिले के मुख्यालय पडरौना में आज पूर्व सैनिकों का जमावड़ा हुआ. इस मौके पर रिटायर्ड कर्नल अरुण प्रकाश पाण्डेय ने मीडिया से बात करने के दौरान युद्ध के दिनों को याद करते हुए कहा कि जीत दर्ज कराकर देश की सेना ने उस दिन एक इतिहास रच दिया था.
इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: महात्मा बुद्ध की धरती पर 2 कविता संग्रहों का हुआ विमोचन
मनाया गया जीत का जश्न
- हर साल 16 दिसम्बर को पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा जिले के मुख्यालय पडरौना में जीत का जश्न मनाया जाता है.
- 1971 में पाकिस्तान के विरुद्ध हुई ऐतिहासिक जीत के जश्न के रूप में विजय दिवस मनाया जाता है.
- नगर पालिका परिषद पडरौना के सहयोग से विजय दिवस के कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया.
- इस आयोजन में भारत माता के जयकारों के साथ एक जुलूस भी निकाला गया.
- इस दौरान भारत स्काउट के बच्चे और एनसीसी के कैडेटों ने भी हिस्सा लिया.
100 से अधिक सैनिक रहे उपस्थित
- विजय दिवस में 100 से अधिक की संख्या में विभिन्न पदों पर रह चुके पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया.
- देश की आन-बान और शान को कायम रखने के लिए युद्ध में शामिल रहे सैनिकों को याद किया गया.
- संगोष्ठी के बाद पूर्व सैनिकों के सम्मान में वहां उपस्थित सैनिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
- इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड कर्नल अरुण प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे.
- उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने के बाद देश की सेना ने एक नया देश बना दिया.
- कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सैनिक संगठन के सचिव कैप्टन एलबी त्रिपाठी ने बताया कि देश के आम लोगों की ताकत से ही सेना सीमा की रक्षा करती है.