ETV Bharat / state

झुके पोल के सहारे झूल रहे बिजली के जर्जर तार, डर के साये में जी रहे ग्रामीण - Kushinagar latest news

कुशीनगर जिले में वर्षों पुराने बिजली के पोल और जगह-जगह झूल रहे तारों के कारण ग्रामीण स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

etv bharat
झुके पोल
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 5:12 PM IST

कुशीनगरः पटहेरवा विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के बभनौली ग्राम पंचायत के चवर में वर्षों पुराने बिजली के पोल और जगह-जगह झूल रहे तारों के कारण ग्रामीण स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बिजली के झूलते तार और झुके पोल के कारण हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है. कई बार तार के टकराने से फसल में आग लग चुकी है और किसान तबाह हुए हैं.

बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत व समस्या समाधान की मांग के बावजूद भी झूलते तारों को ऊंचा कराने और झुके पोल की जगह नए पोल लगवाने में न तो बिजली विभाग रुचि ले रहा है और न ही जनप्रतिनिधि और प्रशासन ही कोई कार्रवाई कर रहा है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उधर जगह-जगह आग लगने से फसल बर्बाद हो रही हैं, जिसको लेकर किसान चिंतित है.

ग्रामीण नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि ग्राम पंचायत के चवर से होकर हाईटेंशन बिजली तार गुजर रही है, जो पोल की दूरी अधिक होने से झूल रहे हैं. पोल भी जर्जर हालात में है, क्योंकि वह कई दशक पुराने हैं. कई बार शार्ट सर्किट के चलते बिजली गुल हो जाती है तो कभी शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी से फसल जलकर बर्बाद हो जाती है.

विभागीय सहित जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत अनेकों बार कराया गया है, लेकिन इन्हें व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है. पोल की दूरी कम करने व जर्जर पोल को बदलने और झूलते तारों को ऊंचा करने के लिए जिम्मेदारों से कई बार मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की इस अनदेखी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. खुदा न खास्ता कोई बड़ा हादसा हो जाए तो फिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा, जिसे लेकर लोग परेशान हैं.

पढ़ेंः बुलंदशहर: करंट लगने से युवक की मौत, बिजली विभाग ने दिया 5 लाख रुपए का मुआवजा

कुशीनगरः पटहेरवा विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के बभनौली ग्राम पंचायत के चवर में वर्षों पुराने बिजली के पोल और जगह-जगह झूल रहे तारों के कारण ग्रामीण स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बिजली के झूलते तार और झुके पोल के कारण हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है. कई बार तार के टकराने से फसल में आग लग चुकी है और किसान तबाह हुए हैं.

बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत व समस्या समाधान की मांग के बावजूद भी झूलते तारों को ऊंचा कराने और झुके पोल की जगह नए पोल लगवाने में न तो बिजली विभाग रुचि ले रहा है और न ही जनप्रतिनिधि और प्रशासन ही कोई कार्रवाई कर रहा है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उधर जगह-जगह आग लगने से फसल बर्बाद हो रही हैं, जिसको लेकर किसान चिंतित है.

ग्रामीण नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि ग्राम पंचायत के चवर से होकर हाईटेंशन बिजली तार गुजर रही है, जो पोल की दूरी अधिक होने से झूल रहे हैं. पोल भी जर्जर हालात में है, क्योंकि वह कई दशक पुराने हैं. कई बार शार्ट सर्किट के चलते बिजली गुल हो जाती है तो कभी शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी से फसल जलकर बर्बाद हो जाती है.

विभागीय सहित जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत अनेकों बार कराया गया है, लेकिन इन्हें व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है. पोल की दूरी कम करने व जर्जर पोल को बदलने और झूलते तारों को ऊंचा करने के लिए जिम्मेदारों से कई बार मांग की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की इस अनदेखी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. खुदा न खास्ता कोई बड़ा हादसा हो जाए तो फिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा, जिसे लेकर लोग परेशान हैं.

पढ़ेंः बुलंदशहर: करंट लगने से युवक की मौत, बिजली विभाग ने दिया 5 लाख रुपए का मुआवजा

Last Updated : Apr 9, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.