कुशीनगर: जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के इंदिरा बाजार चौराहे पर दो भाइयों के आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और मां पर कट्टे से फायर कर दिया. हालांकि निशाना चूक जाने के कारण कोई गंभीर घटना नहीं हुई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने आरोपी को कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस के कब्जे में है, उसे भी चोट आयी है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
निशाना चूकने से बची मां-बेटे की जान
प्राप्त सूचना के अनुसार, बिहार के गोपालगंज जिले के थाना गोपालपुर के सेमरा बाजार निवासी बालेश्वर सिंह के तीन लड़के हैं, उन्होंने पटहेरवा थाना क्षेत्र के इंदिरा बाजार चौराहे पर जमीन खरीद कर कुछ वर्षो पूर्व मकान बनाया था. वर्तमान में परिवार के सभी लोग बिहार में ही रहते थे, लेकिन कुछ दिनों से बड़े भाई अजय सिंह से बंटवारे संबंधित विवाद के चलते छोटा भाई विवेकानंद दो माह पूर्व अपनी माता और मंदबुद्धि भाई के साथ इंदिरा बाजार में रहने लगा. रविवार को दो बजे के आसपास बिहार से उसका बड़ा भाई इंदिरा बाजार वाले घर पर आया और अपनी माता से चौदह लाख रुपये की मांग करने लगा. इस पर उसकी मां ने रुपये देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर उसकी छोटे भाई से कहासुनी होने लगी. इसी बीच उसने अपने बैग से कट्टा निकाल कर अपनी मां और छोटे भाई पर फायर कर दिया. हालांकि निशाना चूक जाने के कारण कोई गंभीर घटना नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें-बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी लापता, सुरक्षा पर सवाल
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
इस दौरान गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गये. उन्होंने 112 पुलिस को बुला लिया. मौके पर पुलिसकर्मियों ने आरोपी को कट्टे के साथ अपने कब्जे में ले लिया. इस बारे में प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस के कब्जे में है, उसे भी चोट आयी है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.