कुशीनगर: जिले के विकासखंड बिशुनपुरा क्षेत्र स्थित बलकुड़िया और बाजुपट्टी ग्राम पंचायतों का डीपीआरओ अभय कुमार यादव ने निरीक्षण किया. यहां उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष के अधूरे कार्यों को देखकर जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए काम पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही छह माह से बंद सामुदायिक शौचालय को बदहाल देखकर सचिव व केयरटेकर के खिलाफ नोटिस जारी कर दी.
पंचायती राज अधिकारी ने बिशुनपुरा ब्लाक के गांवों का निरीक्षण किया. पता चला कि ग्राम पंचायत बलकुड़िया में अंत्येष्टि स्थल का कार्य पिछले वित्तीय वर्ष से चल रहा है. यह कार्य अभी तक पूरा ही नहीं हुआ है. इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने सचिव तथा ग्राम प्रधान के साथ ही एडीओ पंचायत भगवंत को फटकार लगाई. डीपीआरओ ने कहा कि 10 दिनों के भीतर कार्य पूरा कर रिपोर्ट दें.
वहीं, सामुदायिक शौचालय को देखकर डीपीआरओ ने ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि यह छह माह से बंद है. यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. इस पर डीपीआरओ ने केयर टेकर तथा सेक्रेटरी को तत्काल नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांग लिया.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत बाजु पट्टी में निर्माणाधीन पंचायत भवन व निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल के काम पूरा करने की रिपोर्ट मंगाई है. सामुदायिक शौचालय में लापरवाही को लेकर जिम्मेदारों को नोटिस देकर जवाब मांगा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप