ETV Bharat / state

कुशीनगर: शासी निकाय की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठायी आवाज

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:53 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर कुशीनगर जिले में शासी निकाय यानि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिले के सांसद सहित कई विधानसभा के विधायक और विधायक प्रतिनिधि ने विकास संबंधी मुद्दों को उठाया.

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक.

कुशीनगर : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई. लेकिन बैठक में अन्त तक गहमागहमी बनी रही. जैसा कि कुशीनगर के सांसद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा और भासपा के विधायकों ने बिन्दुवार बहस न होने पर रोष जताया. फिर उसके बाद पूरी बैठक में एक-एक अधिकारी की ठीक से क्लास लगाई गई. जिले के सांसद ने चलते चलते कहा कि अगली बैठक से सब कुछ व्यवस्थित दिखेगा.

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक.

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक

  • जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में शासी निकाय यानि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन हुआ.
  • सांसद कुशीनगर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी भी मौजूद थे.
  • बैठक में मात्र तीन विधायक ही पहुंचे, महिला जनप्रतिनिधि बैठक में एक भी नहीं दिखीं.
  • खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विषयों को उठाते हुए अधिकारियों को आंकड़ेबाजी प्रस्तुत करने पर खिंचाई की.

पड़रौना से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि ने प्राइवेट अस्पतालों को लाइसेन्स देने में एक डॉक्टर के नाम दस-दस अस्पताल संचालित होने की बात उठाई. भासपा के रामकोला से विधायक रामानन्द बौद्ध ने कहा कागजी आंकड़े प्रस्तुत कर अधिकारी सरकार का पेट भरने में लगे हैं. बैठक में पैदा हुए दृश्य पर सांसद कुशीनगर विजय दुबे ने कहा कि ये पहली बैठक थी. अगली बैठक से सब कुछ दुरुस्त दिखेगा.

कुशीनगर : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई. लेकिन बैठक में अन्त तक गहमागहमी बनी रही. जैसा कि कुशीनगर के सांसद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा और भासपा के विधायकों ने बिन्दुवार बहस न होने पर रोष जताया. फिर उसके बाद पूरी बैठक में एक-एक अधिकारी की ठीक से क्लास लगाई गई. जिले के सांसद ने चलते चलते कहा कि अगली बैठक से सब कुछ व्यवस्थित दिखेगा.

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक.

जिला विकास समन्वय समिति की बैठक

  • जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में शासी निकाय यानि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन हुआ.
  • सांसद कुशीनगर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी भी मौजूद थे.
  • बैठक में मात्र तीन विधायक ही पहुंचे, महिला जनप्रतिनिधि बैठक में एक भी नहीं दिखीं.
  • खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विषयों को उठाते हुए अधिकारियों को आंकड़ेबाजी प्रस्तुत करने पर खिंचाई की.

पड़रौना से विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि ने प्राइवेट अस्पतालों को लाइसेन्स देने में एक डॉक्टर के नाम दस-दस अस्पताल संचालित होने की बात उठाई. भासपा के रामकोला से विधायक रामानन्द बौद्ध ने कहा कागजी आंकड़े प्रस्तुत कर अधिकारी सरकार का पेट भरने में लगे हैं. बैठक में पैदा हुए दृश्य पर सांसद कुशीनगर विजय दुबे ने कहा कि ये पहली बैठक थी. अगली बैठक से सब कुछ दुरुस्त दिखेगा.

Intro:Opening P2C

कुशीनगर में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में अन्त तक गहमागहमी बनी रही, कुशीनगर के साँसद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक भाजपा और भासपा के विधायकों ने बिन्दुवार बहस ना होने पर रोष जताया और फिर उसके बाद पूरी बैठक में एक एक अधिकारी की ठीक से क्लास लगाई, साँसद ने चलते चलते कहा कि अगली बैठक से सब कुछ व्यवस्थित दिखेगा


Body:vo जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आज तय कार्यक्रम के अनुसार शासी निकाय यानि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन हुआ. साँसद कुशीनगर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में साँसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी भी मौजूद थे

बैठक की शुरुवात होते ही सीडीओ आनन्द कुमार द्वारा जब पिछली कार्यवाही पढ़ी जा रही थी तो खड्डा विधान सभा से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी और रामकोला से भासपा विधायक रामानन्द बौद्ध ने बिन्दुवार चर्चा कराए जाने का प्रश्न रखा

शासी निकाय की इस बैठक मे नामित लोगों के अलावा भी भाजपा और हियुवा के नेता बड़ी संख्या में जमे दिखे, वहीं बैठक में मात्र तीन विधायक ही पहुँचे, महिला जनप्रतिनिधि बैठक में एक भी नही दिखी

खड्डा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विषयों को उठाते हुए बैठक मे अधिकारियों को आंकड़ेबाजी प्रस्तुत करने पर खिंचाई की, लेकिन कैमरे पर बोलने से वो बचते दिखे

पड़रौना से विधायक और सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रतिनिधि श्रीराम ने अंदर उठाए गए मुद्दे को मीडिया से साझा करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों का लाइसेन्स देने में एक डॉक्टर के नाम दस दस अस्पताल संचालित होने की बात उठाई

बाइट - श्रीराम, विधायक प्रतिनिधि, पडरौना

भासपा के रामकोला से विधायक रामानन्द बौद्ध ने सदन से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कागजी आंकड़े प्रस्तुत कर अधिकारी सरकार का पेट भरने में लगे हैं, उन्होंने शौचालय का मुद्दा भी उठाया

बाइट - रामानन्द बौद्ध, भासपा विधायक, रामकोला

चलते चलते बैठक में पैदा हुए दृश्य पर साँसद कुशीनगर विजय दूबे ने कहा कि ये पहली बैठक थी, अगली बैठक से सब कुछ दुरुस्त दिखेगा

बाइट - विजय दूबे, साँसद, कुशीनगर


Conclusion:vo बैठक में जनप्रतिनिधि सरकार की मनशानुरूप कार्य देखना चाहते थे लेकिन जब आँकड़ों में सब कुछ संतृप्त दिखा तो बैठक का माहौल में बिना कुछ कहे गर्माहट आ गयी, देखना होगा कि आगामी दिनों में इन बैठकों का असर कार्ययोजना में दिखता है या नही

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.